राजस्थान : सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मिलने का मांगा समय
राजस्थान में जारी सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सूत्रों की माने तो राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से घिरे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 10th August 2020
बताया जा रहा है कि पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने पायलट और बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इसके अलावा, कांग्रेस से बगावत करने वाले 18 विधायक भी पायलट के साथ राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की औऱ से कोई जवाब नहीं आया है और राहुल के कार्यालय से अभी तक मिलने का समय नहीं दिया गया है.