newsशिक्षा

सेहरसा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।

आज  को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ;प्ज्प्ब्।ज्.2023द्ध को लेकर विकास भवन के सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। यह परीक्षा दिनांक 18.06.2023 को एक पानी में पूर्वा॰ 11ः00 बजे से 1ः15 बजे अप॰ (कुल 2 घंटा 15 मिनट) तक जिला के बारह (12) परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ, शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुरूष/महिला पुलिस पदाधिकारी एवं उक्त परीक्षा केन्द्र के एक वरीय शिक्षक संबंधित परीक्षा केन्द्र पर 7ः30 बजे पूर्वाह्न पहुँच जायेंगे तथा परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट को सुबह 8ः00 बजे पूर्वाह्न अथ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में अपने साथ केलकुलेटर/स्लाइड रूल/ग्राफ पेपर/चार्ट और किसी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण यथा-मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, एटीएम कार्ड, घड़ी आदि ले जाना वर्जित है। जो परीक्षार्थी जूता पहनकर आयेंगे उन्हें परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। गश्तीदल दंडाधिकारी संबंधित केन्द्रों पर नियमित गश्ती करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें आदेश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सुरक्षित प्रवेश करायेंगें निम्न परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया हैः-आर.एम. काॅलेज, सहरसा, एकलव्या सेंट्रल स्कूल, सुलिन्दाबाद सहरसा, एम.एल.टी. काॅलेज, सहरसा, जिला स्कूल, सहरसा, बी.एस.इन्टर काॅलेज सिमराहा, सहरसा, रमेश झा महिला काॅलेज, सहरसा, मनोहर$2 उच्च विद्यालय वैजनाथपुर, सहरसा, इवनिंग काॅलेज, वार्ड-32 बायपास रोड तिवारी टोला, सहरसा, पी.ए. मिश्रा काॅलेज कहरा ब्लाॅक रोड, सहरसा, संत जेवियर्स स्कूल पटुआहा, सहरसा, ए.एन.एस.एस.$2 उच्च विद्यालय, सहरसा, आर.एम.एम.लाॅ काॅलेज, सहरसा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा धारा-144 अंतर्गत 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगा। परीक्षा संचालन पर नियंत्रण रखने हेतु जिला गोपनीय प्रशाखा, सहरसा में दूरभाष संख्या-06478-223601 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपरोक्त बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *