6 December Morning news | आज सुबह फटाफट खबरें | Aaj ka samachar | ajka Nuj | exit poll mobilenews24.
6 December Morning news | आज सुबह फटाफट खबरें | Aaj ka samachar | ajka Nuj | exit poll mobilenews24.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा आज मथुरा में हनुमान चालीसा पाठ ऐलान को लेकर देश-विदेश से सनातनी मथुरा पहुंच रहे हैं. वही महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का आरोप है कि उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर ही रोका जा रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास होटलों में भी नहीं ठहरने दिया जा रहा है.
अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरने के 40 साल बाद बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी एक बार फिर एक्शन में है जहा बाबरी विध्वंस दिवस को लेकर आज पुलिस अलर्ट मूड में दिख रही है वही, सड़कों पर नमाज पढ़ने पर भी रोक लगायी गयी है
जोधपुर पोलो के 23वें सीजन का आज होगा आगा , देश-विदेश के नामी खिलाड़ी करेंगे शिरकत, बता दें की महाराजा गज सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 1 महीने तक अंतरराष्ट्रीय पोलो मैच का आयोजन किया जाएगा
आज है डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि, इस अवसर पर देशभर कई जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी , बता दें की आंबेडकर ने ही भारत का संविधान लिखा है
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर लंबे समय से खींचतान के बिच आज समन्वय के लिए नियुक्त महाराष्ट्र के मंत्री कर्नाटक में विवादित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं।
मधय प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज नटेरन क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम यहां लोकार्पण व अनावरण सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जहा सीएम के दौरे को लेकर पूरा प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
टीआरएस एमएलसी कविता ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की पूछताछ टालने की मांग की, उन्होंने कहा कि वह 6 दिसंबर के बजाय 11-15 दिसंबर के दौरान अधिकारियों से मिल सकेंगी।
राजद प्रदेश कार्यालय में हर मंगलावर को जनता दरबार लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उनके क्षेत्र से जुड़े समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ रामानन्द यादव एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम, राजद कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा होगी,
MCD Exit Poll में AAP को मिल रही बड़ी बढ़त, जहा आम आदमी पार्टी को 140, भाजपा को 99, कांग्रेस को छह और निर्दलीय को पांच सीटें मिलती दिख रही हैं, बता दें की दिल्ली में कुल 250 सीटें है
उत्तराखंड के Kotdwar में बड़ा हादसा शादी में जा रहे परिवार की कार खाई में गिरी, बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत
झारखण्ड में लमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई को जंगल ले जाकर किए दो टुकड़े, कटे हुए सिर के साथ ली सेल्फी, धड़ से 15 किलोमीटर दूर दफनाया सिर मचा हड़कंप
Himachal प्रदेश Exit Poll में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, प्रदेश में फिर से कमल खिलने के है आसार जहा बीजेपी- 35 से 40 सीटें, कांग्रेस- 20 से 25 सीटें, AAP- 00 से 03 सीटों पर सिमटती दिख रही है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में बारातियों से भरी बस पलटी, दुर्घटना में 17 लोग घायल
गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरण का मतदान खत्म हो चुका है वही सभी एक्जिट पोल में पूर्वानुमान लगाया गया है कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी जहा भाजपा को इस बार 128-144, कांग्रेस को 30-42 और आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें मिलने की बात कही गई है
राजस्थान के राजू ठेहट के परिवार को मिलेगी सुरक्षा, ताराचंद की बेटी की पढ़ाई होगी फ्री, सहमति के बाद समाप्त हुआ धरना
सीताराम संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल की पहल पर जनपद में फिर से जीवनदायिनी सोत नदी। जहाँ जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत खेतापुर में जीवनदायिनी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण भी किया तथा कार्य की गति से करने के निर्देश दिए थे ।
दिलीप सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर बिना मानचित्र स्वीकृति कराए नजूल पर हो रहें अवैध निर्माण पर उपजिलाधिकारी सदर ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्माण कर्ता गिरिधर अग्रवाल को 10 a की नोटिस दी और साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को तुरंत अवैध निर्माण को बंद कराने का दिशा निर्देश दिया,
सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दूबेपुर में स्थित गोद लिये हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।