11 December | दिनभर की खबरे | Headlines | Aaj ka samachar | Delhi MCD| breaking news | Mobile News24
11 December | दिनभर की खबरे | Headlines | Aaj ka samachar | Delhi MCD| breaking news | Mobile News24
UNSC में भारत ने कहा, ‘आतंकवादियों को ‘बुरा या अच्छा’ के रूप में बांटने का काम नहीं होना चाहिए. बता दें कि वर्तमान में भारत 15 देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का वर्तमान अध्यक्ष है।
नागपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम मोदी – देश को शॉर्टकट की राजनीति नहीं, सतत विकास की जरूरत है। कहा राजनीती दल और मतदाता दोनों को जागरूक होने की जरुरत है , गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी किया उद्घाटन,
कर्णाटक सरकार ने 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान के समय के मंदिरों में जारी ‘सलाम आरती’, ‘सलाम मंगल आरती’ और ‘दीवतिगे सलाम’ जैसे रीति-रिवाजों का नाम बदलकर इन्हें स्थानीय नाम आरती नमस्कार देने का फैसला किया है।
तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में मैंडूस ने बरपाया कहर, पांच लोगों की मौत; हजारों लोग हुए प्रभावित, सैकड़ों पेड़ और बिजली के खम्भे सड़क पर गिरने से जनजीवन हुयी अस्त ब्यस्त
पीएम मोदी ने छठी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की दूरी हुयी कम
आरटीआई से सुचना मांगने पर एक अजीब बाकया सामने आया है जहाँ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन के जनसूचना अधिकारी ने जवाब में कहा है की सूचना के अधिकार के तहत जवाब चाहिए तो पांच कर्मचारियों की सालभर की सेलरी जमा करो। जो कुल 14 लाख 68 हजार 400 रुपए जमा करा दें, एक साल में आपको मांगी गई सूचना दे दी जाएगी।
दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में शनिवार को एक सांप मिलने की घटना सामने आई। जहाँ दुबई पहुँचने पर यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और अगले ऑपरेशन से पहले विमान को ठीक से फ्यूमिगेट किया गया।
सुखविंदर सुख्खू बने Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री , शपथ लेते ही बोले- पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना करेंगे बहाल
गोरखपुर में शत्रु संपत्तियों का नए सिरे से होगा सर्वे, CM योगी ने दिया है कब्जा हटाने का निर्देश, बतादें की पांच साल पहले हुए सर्वे के अनुसार गोरखपुर जिले में 16 शत्रु संपत्तियां चिह्नित हैं।
नीतीश कुमार का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले- उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU के खिलाफ साजिश रची थी
आदेश गुप्ता ने दिल्ली BJP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, MCD चुनाव में हार के बाद लिया फैसला वही वीरेंद्र सचदेवा बने दिल्ली BJP के कार्यकारी अध्यक्ष, सफाई अभियान में कटी थी चार उंगलियां
बम खोजी दस्ते ने पंजाब के तरनतारन में विस्फोट स्थल का किया निरीक्षण, रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुआ था हमला
Gurugram में : घरेलू गैस की कालाबाजारी का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने आरोपित को दबोचा
उत्तराखंड को मिला G20 के दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का गौरव, ये आयोजन योगनगरी ऋषिकेश में होंगे।
झारखण्ड के जमशेदपुर में साकची के हनुमान मंदिर की छत ढाले जाने के काम को आधी रात को पुलिस ने रोक दिया और इसके लिए बनाए गए ढांचे को हटा दिया। पुलिस की कार्रवाई को विरोध करने वालों पर लाठीचार्ज किया गयाजिसमें कई घायल हो गए।
कमलनाथ ने AAP व AIMIM को बताया ‘भाजपा की B-टीम’, कहा गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव!
जम्मू में TRF के चार आतंकी कमांडरों के जारी किए पोस्टर, प्रत्येक आतंकी की सूचना देने वाले को दिया जायेगा 10 लाख इनाम
बंगाल में प्राथमिक शिक्षक के लगभग 11,000 पदों के लिए सात लाख उम्मीदवार टीईटी परीक्षा में हुए शामिल
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर फेंकी गई स्याही, सुरक्षा में चूक के आरोप में 10 पुलिसकर्मी किये गए निलंबित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘आप पार्टी ने बिगाड़ा गुजरात में कांग्रेस का खेल’
राजस्थान में लागू होगा गुजरात मॉडल! कांग्रेस और बीजेपी दोनों कई दिग्गजों के कटेंगे टिकट,
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 239 पदों पर निकली है भर्ती, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sailcareers.com पर जाकर 17 दिसंबर तक करें अप्लाई