newsदेश

Aaj Ki News | Midday News | दोपहर की फटाफट खबरें | Headlines | Breaking News | Mobile News 24

1 अमेरिकी धमकी को दरकिनार कर भारत को तय समय पर मिलेगी रूस की एस-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली।

2 न्यूजीलैंड ने समुद्र के रास्ते गायों के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, कृषि मंत्री ने कहा- दो साल में करले अलटरनेट व्यवस्था।

3  UP के CM योगी आदित्यनाथ भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर सेल्फ आइसोलेशन में होने की दी जानकारी

4  टाली गई 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम हुए रद्द, पीएम मोदी के साथ बैठक में लिया गया फैसला

5 बंगाल के पहली रैली में मोदी- शाह पर बरसे राहुल गाँधी, कहा बीजेपी ‘बंगाल में आग लगायेगी, ये यहां के भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं’

6 Bengal Chunav को लेकर ट्रेड यूनियन नेताओं और श्रमिकों से मिली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

7 राजस्थान के जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना को लेकर गलत पोस्ट शेयर करने वाले अभिषेक जोशी नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

8 शेयर बाजार को लेकर स्क्पर्ट की मने तो महाराष्ट्र में लग रही नई कोरोना पाबंदियों से  Share Market पर नहीं पड़ेगा असर?  

9 इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 337 ग्रुप ए, ग्रुप सी और स्टाइपेंड ट्रेनी की  भर्ती के लिए कल से भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदन  अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, igcar.gov.in पर देखें

10यूपी के सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – बाबा साहेब के सारे सपने को साकार करना यूपी सरकार की प्राथमिता है।

11 भगवान और अल्लाह के शरण में पहुंचे पुरे लालू परिवार : रोहिणी ने रखा रोजा तो तेजस्‍वी गए बाबाधाम, मां दुर्गा की पूजा में लीन दिखे तेज प्रताप, लालू के जमानत पर सस्पेंस बरक़रार।

12 दिल्ली में एमएसपी से ज्यादा पर बिकी गेहूं की फसल, किसान हुए खुश, लेकिन गोडाउन से वापस लोटे किसान एफसीआइ।

13 जालंधर में सुखबीर बादल का ऐलान, पंजाब में शिअद की सरकार आने पर बनाएंगे अनुसूचित जाति का डिप्टी सीएम

14  हरियाणा सरकार ने राज्‍य में कोरोना कर्फ्यू को लेकर बदला फैसला। अब रात मे नौ बजे के बजाए 10 बजे से सुबह पांच बजे तक होगा कोरोना कर्फ्यू।

15 पूर्णानंद आश्रम में कुंभ के लिए बने तंबुओं में लगी आग,  फायर ब्रिगेड की छह गाड़िया मौके पर पहुँच कर आग पर पाया काबू

16 Baba Baidyanath Temple में विधायक इरफान के प्रवेश कर भड़के सांसद निशिकांत, रासुका लगाने की मांग किया

17 एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती है। हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लिया।

18 एक रिसर्च में पाया गया की वर्क फ्रॉम होम ने हैकर्स का काम आसान कर दिया है रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना लॉक डाउन के बाद साल 2020 में दुनिया के 97 फीसदी संस्थाओं पर मोबाइल साइबर अटैक हुए हैं और 46 फीसदी संस्थाओं के कम-से-कम एक कर्मचारी ने वायरस वाले एप को अपने फोन में डाउनलोड किया है। जिससे आज भी उनका प्रायवेसी सुरक्षित नहीं है

19 विराट कोहली को मत देकर पाकिस्‍तान के क्रिकेटर बाबर आजम  पहुंचे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर । इस खबर के बाद पाकिस्‍तानी फैन्‍स झूम उठे हैं।

20 Alia Bhatt ने जीती कोरोना की जंग, फोटो शेयर कर कहा- आज के समय में नेगेटिव होना अच्छी बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *