Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsदेशविदेश

21 November News, आज की ताजा खबरें, Aaj ki taja khabren,News, breaking News, Samachar, Mobile News24

कल रविवार को हुए नेपाल  संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों के चुनाव में लगभग 60 फीसदी मतदान दर्ज हुआ रिजल्ट पर भारत और चीन दोनों की नजरे है

आगामी 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी  ग्रेटर नोएडा में  आ रहे हैं। इसी जहाँ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कल ग्रेटर नोएडा आएंगे ।

भारत जोड़ो यात्रा को रोक कर राहुल गांधी आज गुजरात के  सूरत और राजकोट में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वही प्रियंका गांधी 23 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हो सकती हैं शामिल

आज  गृहमंत्री गुजरात में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे. जहाँ सुबह 11 बजे खंभालिया (Dwarka) में, दोपहर 1 बजे कोडिनार (Gir Somnath) में, दोपहर 3 बजे मांगरोल (जूनागढ़) में और शाम 6 बजे भुज (Kachchh) में  जनसभा को संबोधित करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 22-23 नवंबर को कंबोडिया के दौरे पर रहेंगे। जहाँ राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।

दिल्ली MCD चुनाव से पहले कोन्ग्रेस  झटका पूर्व सांसद महाबल मिश्रा: AAP में हुए शामिल सीएम केजरीवाल ने मंच पर गले लगाया, पटका पहना कर किया स्वागत

मौसम विभाग के अनुसार आज से 23 नवंबर के बीच बिहार में बारिश की संभावना है. हवा की औसत गति 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हाट बाजार क्लिनिक योजना- डाक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन करेंगे और सुबह 11.30 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मस्त्यिकी दिवस पर आयोजित मछुआरा सम्मेलन में शामिल होंगे।

योगी सरकार यूपी में बनाएगी बीफार्मा और मेडिकल डिवाइस पार्क, गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और हापुड़ में फॉर्मा पार्क का निर्माण किया जाएगा।

बिहार के वैशाली में हुआ बड़ा हादसा, बेकाबू तर्क ने एक दर्जन लोगों को रौंदा;  आठ लोगों की हुयी मौत; कई की हालत गंभीर, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गे

बिहार में   (राजद) नेता आरजेडी के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी  जंगल राज का नमूना दिखते नजर आ रहे हैं जहाँ उनका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजद नेता एक ट्रक ड्राइवर को रोड पर डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं। जिसकी चारो ओर निंदा हो रही है

दिल्ली में भाजपा नेताओं का रोड शो, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- केजरीवाल सरकार से थक गई है जनता

चंडीगढ़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से, एक माह तक चलेगी, राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल

हरयाणा में में 22 व 25 नवंबर को होगा तीसरे चरण का पंचायती राज चुनाव आज थम जायेगा प्रचार

नुमानचट्टी समेत विभन्न स्थानों पर देव डोलियों का भव्य स्वागत हुआ  इसके बाद पांडुकेश्वर व जोशीमठ में भगवान बदरी नारायण की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी । वही शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर में हुयी स्थापित

झारखण्ड के बाघमारा/भीमकनाली: ब्लाॅक दो क्षेत्र के बेनीडीह  में  कोयला चोर व सीआइएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी के बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। घटना में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई।  वहीं छह लोग घायल हुए हैं जिन्हे आननफानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने रविवार को जबलपुर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में कुटुंब एकत्रीकरण कार्यक्रम में कहा कि सामाजिक समरसता का व्यवहार हर परिवार में आवश्यक है। समाज में सभी प्रकार के भेद समाप्त होने चाहिए

रीवा क्षेत्र अंतर्गत कीरत निकेतन ग्राम तिलखन में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में  मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा के  प्रधान पुजारी भंडारी जी महाराज सम्मिल हुए जिनका स्थनीय लोगों ने भव्य स्वागत किया

हिमाचल प्रदेश विधानभा चुनाव के मतदान बाद भाजपा ने सोलन के परवाणू में  बैठक कर जीत हार पर मंथन किया। जहाँ सीएम जयराम ठाकुर व सुरेश कश्‍यप सहित अन्‍य नेता शामिल थे ।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के रहने वाले सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है।

बंगाल के जेल मंत्री व तृणमूल  विधायक अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के रंग-रूप को लेकर की गई अशालीन टिप्पणी को  भाजपा आगामी पंचायत चुनाव में आदिवासी इलाकों में अपना चुनावी मुद्दा बनाएगी।

महाराष्ट्र के Thane में : शिवसेना उद्धव गुट के अवैध रूप से बने स्थानीय कार्यालय को तोड़ा गया, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम अधिकारियों ने आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसमें शिवसेना उद्धव  का स्थानीय कार्यालय भी शामिल है।

गुजरात में केजरीवाल के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, दिल्‍ली के सीएम बोले- ऐसे लोगों का दिल जीतेगी ‘आप’

गुजरात में बोले पीएम मोदी भाजपा का एक ही लक्ष्य, हमारा गुजरात विकसित और समृद्ध बने-

Udaipur की मीनाक्षी शर्मा ने दिल्ली में जीता मिसेज इंडिया का खिताब, मीरा भक्ति और जोगन स्वरूप का किया प्रदर्शन

दिलीप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदितनाथ ने गोरखपुर में बच्चो को किया खुश सभी बच्चों को चॉकलेट दिया और बच्चो को अपने हेलीकॉप्टर में भी घुमाया

प्रवीण महोबा के जिला अस्पताल में तंदुरुस्त बालक स्पर्धा का बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने किया उद्घाटन ।
बाल विकास परियोजना के तहत 6 से 9 माह के बच्चों को वितरित किया पुष्टाहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *