Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Mukhya Samachar, आज की ताज़ा खबरे, - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
newsदेश

Mukhya Samachar, आज की ताज़ा खबरे,

१   राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के लाहुल व मनाली दौरे को लेकर आज अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। जहाँ  राष्ट्रपति आज  देश की आधुनिक अटल टनल रोहतांग का मुआयना करेंगे

2  कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के खाते से करोड़ों के लेनदेन की बात सामने आई थी. जिसकी जांच को लेकर आज ईडी कानपुर जाएगी और इस मामले की जाँच  करेगी

3  आज जारी होंगे राजस्थान 10वीं बोर्ड के रिजल्ट  ,छात्र राजस्थान शिक्षा बोर्ड की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

4  बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022 का अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र  सभी डीईओ कार्यालय द्वारा आज वितरण किया जायेगा। वहीँ  बोर्ड ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि अगर अंकपत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र में फोटो की त्रुटि हो तो उसे तुरंत बोर्ड के पास जमा किया जाए।

5   दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविन्द केजरीवाल आज हिमाचलप्रदेश के हमीरपुर मे कार्यकर्ताओ से संवाद करेंगे। बता दे की हमीरपुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का संसदीय क्षेत्र है

6  बीएसएफ वर्कशॉप सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती  के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बीएसएफ की आधिकारिक बेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से आज आवेदन कर सकते हैं

7  बिहार में छठे चरण के तहत 32 हजार माध्यमिक शिक्षक उम्मीदवारों को 30 जुलाई को नियुक्ति पत्र  दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक पदों के नियुक्ति पत्र के लिए उम्मीदवार लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।

8  इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2022-23 में परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए  आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई है।

9  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  जानवरों के लिए देश में कोरोना की पहली स्वदेशी वैक्सीन एनोकोवैक्स लांच की। इसे हरियाणा स्थित आइसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर आन इक्विंस (एनआरसी) द्वारा विकसित किया गया है। एनोकोवैक्स जानवरों के लिए एक निष्कि्रय सार्स-कोव-2 डेल्टा (कोरोना) वैक्सीन है

10  मौसम विभाग ने बताया कि मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है जहाँ कई राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना है।

11 भारत के रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश वियतनाम की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के अंतिम दिन  वियतनाम के प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा किया। राजनाथ सिंह, ने अपने दिन की शुरुआत न्हाट्रांग में वायु सेना अधिकारी प्रशिक्षण स्कूल के दौरा के साथ की। उन्होंने स्कूल में भाषा और आईटी प्रयोगशाला की स्थापना के लिए भारत सरकार की ओर से दस लाख डॉलर भी दिये।

12  अब नहीं होगी सेप्टिक टैंक की सफाई के वक्त श्रमिकों की मौत, IIT Madras ने बनाया ‘होमोसेप’ रोबोट

13  यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगार युवाओं के समर्थन में फिर ट्वीट करके उनका हक दिए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि कोई उपकार मत कीजिए इन्हें बस इनका हक इनका रोजगार दे दीजिए।

14  राष्‍ट्रपति चुनाव  के शेड्यूल का ऐलान होते ही सबसे ज्‍यादा गरमाहट बिहार की सियासत में आ गई है जहाँ  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को उन्‍हींं की पार्टी के नेता और मंत्री श्रवण कुमार  ने राष्‍ट्रपति पद के लिए योग्‍य बताया  है वहीँ विकासशील इंसान पार्टी ने तो नीतीश कुमार को राष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी बनाने की मांग कर डाली है।

15  दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों सहित अन्य असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों को स्किल ट्रेनिंग देगी। इसके तहत दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी खास ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत करेगी। इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के कौशल को बेहतर बनाना है

15  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 जून से पंजाब से सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक वोल्वो बसें चलाने की घोषणा की है  और कहा कि इन बसों का किराया निजी बसों की तुलना में लगभग आधा होगा।

16  हरियाणा मेंं राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के प्रत्‍याशी कृष्‍णलाल पंवारकी जीत तो लगभग तय है। लेकिन कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा के बीच असली टक्‍कर हुयी

17   झारखंड में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के किसी भी जाति-वर्ग के असहाय लोगों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत  प्रदेश में करीब 15 लाख लोगों को पेंशन देने की योजना है

18 जम्मू में भद्रवाह के बाद किश्तवाड़ में भी  कर्फ्यू लागू, किया गया और  सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई, गयी इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनज़र इंटरनेट सेवा भी  बंद किया गया

19  बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेश हाई कमिशन के पास अंधाधुंध गोलियां चलीं। यहां एक पुलिसकर्मी ने महिला की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। वहीं इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक बाइक चालक गोली लगने से घायल हो गया।

20  बाम्बे हाईकोर्ट ने माना है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे के रूप में दी गई राशि से आयकर नहीं काटा जा सकता।

21 दिलीप प्रयागराज में कुछ अराजक तत्वों ने पीएसी के ट्रक को आग के हवाले किया
उपद्रवियों ने कई जगह आगजनी भी  किया
हालात काबू करने के लिए पुलिस किया बल प्रयोग

22  दिलीप आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के उपलक्ष्य  आयकर विभाग सुलतानपुर द्वारा साइक्लोथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार श्रीवास्तव आयकर नोडल अधिकारी ने की।

23  पवीण जुमे की नमाज के दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त  मस्जिदों पर जनपदीय पुलिस  बल की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है, महोबा पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है

24  महोबा जिलाधिकारी  मनोज कुमार सिंह ने विकासखंड कबरई के ग्राम पंचायत सिचौरा में ग्रामीणों की समस्याओं को चौपाल लगाकर सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।

25 महोबा के पनवाड़ी  स्थित सतगुरु सत्संग माधवगंज काशीपुरा में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा शंकर पार्वती श्री राम दरबार राधा-कृष्ण दुर्गा माता 18 पुराण श्री राम कथा का आयोजन हुआ जहाँ लोगों ने धार्मिक लाभ उठाया

26  काली इलायची के सेवन से गैस के साथ भूख न लगने की समस्या को भी दूर कर सकते हैं। इस लिए अपने भोजन में काली इलायची को शामिल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *