newsदेश

जुम्मे की नमाज़ के बाद उपद्रव के पीछे का सच

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के अधिकांश शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। कई जगहों पर तो प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस क्रम में जहाँ सभी शहर में पुलिस के एक्शन के बाद मामला शांत है वही बंगाल में आजभी  उपद्रवियों ओर पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले बरसाने पड़े।

उधर रांची में जुम्मे की नमाज के बाद पथराव शुरू कर दिया जिसमें भीड़ से जान बचाकर पुलिस थाना के बगल में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में छुप गए तो मुसलमानों ने  संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी पथराव कर दिया और मंदिर के सरे शीशे तोड़ डाले , मुसलमानो का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ बल्कि पास के काली माता मंदिर में जाकर तोड़फोड़ करने लगे।

जब पूरा शहर जल रहा था लेकिन हेमंत सरकार ने पुलिस को उपद्रबियों पर एक्शन का आदेश नहीं दे रही थी अंत में जब उपद्रबियों ने पुलिस थाना को पुलिस अधिकारीयों को निशाना बनाने लगे तब जबाबी कार्यवही शुरू की गयी
रांची के मेन रोड पर हुई हिंसक घटना में अब तक दो युवकों की मौत हो गई। उधर   रांची में जिला प्रशासन ने रविवार तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दिया है। यहां के 12 इलाकों में धारा 144 लागू है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हावड़ा हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक पार्टियां हैं, हिंसा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा की कृत्यों के कारण आम जनता क्यों पीड़ित हों।’

वही यूपी में कानपूर के बाद कल प्रयाराज सहारनपुर फिरोजबाद सहित कई जिलों में भी मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज के बाद पथराव व आगजनी किया जिसपर पुलिस ने सख्ती से जबाबी कार्यवाही की

प्रयाराज  के एसएसपी ने आज बताया, ‘मास्टरमाइंड जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया, मामले में और भी मास्टरमाइंड हो सकते हैं। इस क्रम में असामाजिक तत्व पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 29 क्रूर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। गैंगस्टर एक्ट एंड NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया।

– सहारनपुर में शुक्रवार के दिन हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 200 उपद्रवियों की पहचान कर ली है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया, ‘कल लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके क्रम में हमने चार FIR दर्ज की है। 48 लोग गिरफ्तार हुए हैं, कई धाराएं लगाई गई हैं। सोशल मीडिया और CCTV फुटेज के माध्यम से हमने 277 और लोगों को चिह्रित किया है।’

मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कहा, ‘कल जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मामले में हमने FIR दर्ज़ किया है जिसमें 10 अभियुक्त और करीब 80 अज्ञात नामजद हैं। मामले में करीब 25 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनकी पहचान वीडियो और फोटो से की गई है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार के बाद शनिवार को भी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि समाज के अराजक तत्वों और हिंसा एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उधर  कानपुर हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। और आज योगी सरकार का बुलडोजर आरोपियों के माकन और दुकानों को ढहाने में लग गयी है

मुसलमानों द्वारा किये जा रहे विरोध के बाद हिन्दुओं में भी एकजुटता बढ़ने लगी है और कई हिन्दू संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
वही राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है की इससे हिन्दुओं का संगठन और मजबूत होगा जिसका सीधा असर आने वाले चुनाव में दिखेगा , इसलिए विपक्ष को चाहिए मामले को शांति से निपटने में सरकार का साथ दे।  वही जहाँ भी गैर बीजेपी सरकार है वहां की सरकार अगर वोट बैंक के लिए उप्रदवियों पर कार्यवाही नहीं करती है तो हिन्दू वोट खिसक जायेगा हिन्दुओं में अगर एकता हो गयी तो बंगाल झारखण्ड राजस्थान छत्तीसगढ़ आध्रप्रदेश महाराष्ट्र , आदि राज्यों में बीजेपी और मजबूत होगी।

जी हाँ तो ये है जुम्मे के नमाज के पीछे का सच जिसे लोग समझ नहीं पा रहे है। बीजेपी तो कहती ही है की जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना खिलेगा।
वही इसे पीएम मोदी ने कहा था , तुम जितना पत्थर फेंकोगे हम उन्ही पत्थरों को एकत्रित करके महल बना लेंगे।
बने रहिये मोबाइल न्यूज़ २४ के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *