केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन! प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का जलाया पुतला
केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन / प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का जलाया पुतला
आ/र—हिमाचल ओर गुजरात में चुनावो का एलान होने के बाद राजनीति पूरी तरह गरमाई हुई है जिस के चलते जहां हिमाचल ओर गुजरात में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है वही पंजाब में भी इस तपश देखने को मिल रही है भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के नेतायों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पठानकोट में आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का पुतला जलाया गया।
व/ओ——–इस सबंधी जब प्रदर्शनकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हिमाचल ओर गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन देखते हुए भाजपा बौखला चुकी है जिस वजह से आम आदमी पार्टी के नेतायों पैसे का प्रलोभन दिया जा रहा है और नही मानने पर मामले दर्ज किए जा रहे है इसी रोष के चलते आज हमारी तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का पुतला जलाया गया है।
बाइट——–साहिब सिंह साबा (आप नेता)
—रोहित स्याल (जिला प्रधान आप)