news

आम आदमी पार्टी ने 2024 चुनावो की करी शुरुआत, कैबिनेट मंत्री लालचन्द ने किया गांवों का दौरा l Mobile news 24

आम आदमी पार्टी ने 2024 चुनावो की करी शुरुआत, कैबिनेट मंत्री लालचन्द ने किया गांवों का दौरा l Mobile news 24
आम आदमी पार्टी ने 2024 चुनावो की करी शुरुआत / कैबिनेट मंत्री लालचन्द ने किया गांवों का दौरा / दौरे दौरान कई लोगो को किया आम आदमी पार्टी में शामिल / प्रताप सिंह बाजवा को लिया आड़े हाथ & बाजवा ने कहा था 2 साल में आम आदमी पार्टी ने 70 हजार करोड़ लिया कर्ज / कैबिनेट मंत्री बोले बाजवा आंकड़े करे सही  / सरकार ने काम के साथ साथ 15 हजार करोड़ कर्ज किया वापिस
आ/र——-राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब आम आदमी पार्टी द्वारा जमीनी स्तर पर लोगो को पार्टी के साथ जोड़ने शुरू कर दिया है ताकि 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने उमीदवार की जीत दर्ज करवा उसे लोकसभा में भेजा जा सके इसी के चलते आज कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक द्वारा विधानसभा हल्का भोआ के गांवों का दौरा किया गया जहाँ उनके द्वारा लोगो की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया इसी के साथ साथ आज बड़ी गिनती में लोग कोंग्रेस ओर भाजपा को छोड़ आम आदमी आरती में शामिल हुए इस मौके कैबिनेट मंत्री विरोधी दलों को भी आड़े हाथ लेते हुए दिखे
व/ओ———-इस सबंधी जब कैबिनेट मंत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज लोग समझ चुके है कि भाजपा द्वारा सिर्फ सिर्फ लोगो से वायदे किये जाते है उन्हें अमल में नही लाया जाता उन्होंने कहा कि आज मंहगाई शिखर पर पहुच चुकी है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा ऐसे में आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कहती है वो करतई है यही वजह है कि आज बड़ी गिनती में लोग अन्य पार्टियों को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। विरोधी दल कोंग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा सरकार पर दिए बयान की राज्य सरकार द्वारा अब तक 70 हजार करोड़ का कर्ज लिया जा चुका है पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब कोंग्रेस की सरकार गई थी तो पंजाब को के खजाने को कंगाल कर के गई थी और अब आम आदमी अप्रति की सरकार पर जो सवाल उठा रहे है उन्हें बताना चाहते है कि आम आदमी आरती की सरकार ने लोगो के हित में कार्य किये है और उन कार्यो के साथ साथ 15 हजार करोड़ का कर्ज वापिस भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *