news

After Q2 results, ICICI Bank shares rose, the bank’s stock rose by more than 1 percent.

ICICI Bank Share Price पिछले हफ्ते शनिवार को ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की चालू तिमाही के नतीजों का एलान किया था। इस एलान में बैंक ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 10896.13 करोड़ रुपये बढ़ गया है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  1. ICICI Bank के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
  2. बैंक ने सितंबर की तिमाही नतीजों में बताया कि नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़ गया है।

 Share Market Today: पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक () ने अपने सितंबर के समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान किया था। इस एलान में बैंक ने बताया कि नेट प्रॉफिट में 36.08 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। इसके बाद आज बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

बीएसई पर बैंक के स्टॉक 1.32 फीसदी बढ़कर 944.80 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 1.29 फीसदी चढ़कर 944.80 रुपये पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 9 अंक की बढ़त के साथ 941.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसके नेट प्रॉफिट 36.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,896.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की।

आईसीआईसीआई बैंक एक प्राइवेट बैंक है। यह प्राइवेट सेक्टर में दूसरे सबसे बड़े लोन देने वाली बैंक है। इसका स्टैंडअलोन नेट एक साल पहले की अवधि में 7,557.84 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9,648.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये हो गया। एक फाइलिंग के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल स्टैंडअलोन आय बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले इसी अवधि में 31,088 करोड़ रुपये थी।

बैंक का इंटरेस्ट मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का एक साल पहले ब्याज मार्जिन 4.31 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 4.53 प्रतिशत हो गया है। अब बैंक का नेट प्रॉफिट इनकम 23.8 प्रतिशत बढ़कर 18,308 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (Non-Performing Assets Ratio) अनुपात 2.48 प्रतिशत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *