दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 9th September 2020
1. LAC पर चीन के साथ जारी CECNS के बीच आईटीबीपी ने पहली बार महिला डॉक्टरों को लद्दाख में तैनात किया है. आपको बता दे कि लेह से सेना भेजने से लेकर आगे की जगहों पर उनकी देखभाल के लिए आईटीबीपी की महिला डॉक्टरों को सभी तरह के चार्ज दिए गए हैं.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के “स्वनिधि योजना” से लाभान्वित हितग्राहियो से सीधे बात किया. इस मौके पर मोदी ने कहा अगर डिजिटल लेन-देन करेंगे तो इनाम के रूप में कैशबैक मिलेगा।
3. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को लक्षण होने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. डॉ वीके पॉल ने टेस्ट ना कराने की बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसा करने से सिस्टम और लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती है.
4. भारत में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे है जहां भारत में अब तक कोरोना के 33,98,845 मरीज स्वस्थ हो चुके है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना में 89,706 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 43 लाख से अधिक हो गई है.
5. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इसी बीच आज सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर कल यानि गुरूवार तक अमित मालवीय को नहीं हटाया गया, तो इसका मतलब ये होगा कि पार्टी मुझे नहीं बचाना चाहती है.
6. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट निर्माण तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इसी बीच केंद्र और एशियाई विकास बैंक के बीच लगभग 3750 करोड़ के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर हुए है.
7. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए भारी मुसिबत साबित हुआ। वादा था 21 दिन में कोरोना समाप्त करने का, लेकिन समाप्त किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग.
8. एनजीटी ने दिल्ली के सार्वजनिक पार्कों में सिंचाई आदि के लिए भूजल के इस्तेमाल की जांच करने का आदेश दिया है. आपको बता दे कि एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने सीपीसीबी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को इस मामले में दो महीने के अंदर ई-मेल पर रिपोर्ट मांगी है.
9. iPhone 12 को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योकि एप्पल 15 सितंबर को ऑनलाइन इवेंट आयोजित कर iPhone 12 सीरीज लॉन्च करेगी
10. फ्रांस में निर्मित पांच राफेल जेट विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल करने की औपचारिकताएं गुरुवार को पूरी की जाएंगी. आपको बता दे कि इसके लिए अंबाला एयरबेस पर आयोजित औपचारिक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले और भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.
11. हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जहां मंगलवार देर शाम राज्यपाल से मंजूरी मिलते ही शिक्षा सचिव ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी.
12. राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत फिर से बिगड़ गई है जहां रघुवंश प्रसाद की बिगड़ी तबीयत और नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती कराया गया है.
13. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर करने और उसके दायरे को बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है.
14. राज्स्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए आमजन को राहत प्रदान करते हुये हैंड सेनेटाइजर की कीमतों में भारी कमी की है.
15. पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच अगले कुछ दिन में वहां ठंड बढ़ने वाली है. ऐसे में भारतीय सेना ने LAC पर डटे रहने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक भारत ने दुनियाभर के अलग-अलग सप्लायर्स से बात कर ली है, ताकि लद्दाख के हाई आल्टीट्यूड वाले आउटपोस्ट्स पर सैनिकों के रहने में कोई दिक्कत ना आए.
16. उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेता राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने पर शोर मचा रहे हैं, लेकिन वे पहले यह बताएं कि कांग्रेस शासित राज्यों में उत्तराखंड से कहीं अधिक मामले क्यों आ रहे हैं ?
17. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज बिहार की जनतासे से खास अपील करते हुए बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के लोगों से आज रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट बंद रखकर दिया-मोमबत्ती और लालटेन जलाने की अपील की है.
18. यूपी में लॉकडाउन को पूरी तरह से समाप्त करने के बाद अनलॉक-4.0 के तहत अब स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी है जहां 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र कुछ शर्तों के साथ स्कूल जा सकेंगे. आपको बता दे कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे.
19. खबर है कि रिलायंस जियो दिसंबर 2020 के अंत तक 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश करेगा जहां फोन के साथ डाटा ऑफर भी मिलेगा. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जियो का सस्ता 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन गूगल की साझेदारी में लॉन्च होगा.
20. चीन के गलत रवैये के कारण थाईलैंड ने भी उससे किनारा करना शुरू कर दिया है. दरअसल, पहले चीन के साथ सबमरीन डील को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने के बाद अब थाईलैंड ने बंगाल की खाड़ी में नहर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी चीनी कंपनियों को देने से इनकार कर दिया है जिसे चीन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.