पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह, आज शुभेंदु अधिकारी भाजपा में हो सकते हैं शामिल.
ऩई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वैसै तो बंगाल के विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का वक्त जारी हैं लेकिन बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दोरे पर है जहां कल देऱ शाम वे पश्चिम बंगाल पहुंचे. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता आज कोलकाता के रामकृष्ण आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज मैंने यहां पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। यह वह स्थान है जहां विवेकानंद जी का जन्म हुआ था। विवेकानंद जी ने आधुनिकता और आध्यात्मिकता को जोड़ा. मैं प्रार्थना करता हूं कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने में सक्षम हों। उन्होंने कहा, स्वामी जी के विचार जितने पहले प्रासंगिक थे, आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.
ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें MORNING NEWS 19th December 2020
आपको बता दे कि आज पश्चिम बंगाल में अमित शाह का शेड्यूल काफी बिजी है. आज वे मिदनापुर भी जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा शाह आज मिदनापुर के कॉलेज मैदान में एक जनसबा को संबोधित भी करेंगे. साथ ही ऐसी खबर है कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी आज अमित शाह की उपस्थिती में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. साथ ही खबर है कि टीएमसी से इस्तीफा देने वाले विधायक शीलभद्र दत्ता भी आज भाजपा का दामन थाम सकते है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं में भगदड़ सी मच गई है और पिछले तीन दिनों में टीएमसी के तीन नेताओं ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है जिससे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी परेशान हो चुकी है.