latest live update : एशिया कप 2023 टीम इंडिया टीम की घोषणा: कुछ ही देर में होगी भारतीय टीम की घोषणा, होटल क्षेत्र के लिए जय शाह
live..updates
एशिया कप 2023 टीम इंडिया टीम की घोषणा, बीसीसीआई, अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा
एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान करने वाली है।
बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की आज दोपहर 1:30 बजे मीटिंग होनी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहेंगे। इस मीटिंग के दौरान भारतीय टीम का एलान होगा।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किया जाता है या नहीं? हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जिस अंदाज में धमाकेदार वापसी की है उससे उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलना तय माना जा रहा है।
संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, ईशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन।
चहल को मिला मौका तो अक्षर का कटेगा पत्ता!
भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। एशिया कप के लिए अगर 15 सदस्यीय टीम का एलान होता है तो फिर संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का पत्ता कट सकता है।
अगर चहल को मौका मिलता है तो अक्षर पटेल को बाहर होना पड़ सकता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत की 17 सदस्यीय टीम का
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार है
ग्रुप-A- भारत, पाकिस्तान और नेपाल
ग्रुप B- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
एशिया कप में रहा है टीम इंडिया का दबदबा
बता दें कि एशिया कप में हमेशा भारतीय टीम का दबदबा रहा है। अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010,2016 और 2018) में खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 6 बार ये ट्रॉफी जीती है।
नंबर 4 पर किसे मिलेगा मौका?
भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर की समस्या बनी हुई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत के लिए नंबर चार पर सबसे मजबूत खिलाड़ी नजर आ रहे है। साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही अय्यर नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए नजर आए है, लेकिन उनकी फिटनेस के चलते अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी या नहीं।
अगर श्रेयस अय्यर को फिटनेस की वजह से टीम में शामिल नहीं किया जाता तो तिलक वर्मा को नंबर 4 के लिए मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा इस नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन भी मौजूदा विकल्प है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से किसे मौका मिलता है।
जानें एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल
6 सितंबर: A1 बनाम B2 – लाहौर
9 सितंबर: B1 बनाम B2 – कोलंबो
10 सितंबर: A1 बनाम A2 – कोलंबो
12 सितंबर: A2 बनाम B1 – कोलंबो
14 सितंबर: A1 बनाम B1 – कोलंबो
15 सितंबर: A2 बनाम B2 – कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो