Ashish Vidyarthi Wedding: 60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने आशीष विद्यार्थी, कोलकाता में की शादी
Ashish Vidyarthi 2nd Wedding बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है । सोशल मीडिया पर एक्टर की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है ।Ashish Vidyarthi 2nd Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने विलेन अंदाज से मशहूर हुए आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है।आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से गुपचुप शादी रचाई। इस कपल ने गुरुवार 25 मई को अपने करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की। आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, ‘जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है।