newsआतंकी हमलादेशराज्यविदेश

Baramulla Encounter : बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ स्थल से अब गोलीबारी की आवाज नहीं आ रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से ऑपरेशन में लगे हैं। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के सुरक्षाबलों को जिले के बारयिहर्द कठपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने एडवांस सर्च पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। कुछ देर तक चली क्रॉस-फायरिंग के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया।जानकारी के मुताबिक , सुरक्षाबलों ने काफी देर तक इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकवादियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस पर ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *