newsखेल

Asia Cup से पहले बांग्‍लादेश क्रिकेट में आया भूचाल, Tamim Iqbal ने इस चिंता के चलते छोड़ दी वनडे कप्‍तानी

आगामी एशिया कप और विश्व कप से पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर सामने आई है।

टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने वनडे कप्तानी का पद छोड़ दिया है। दरअसल बार-बार पीठ की चोट की समस्या के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।

“मेरा मानना है कि चोट एक मुद्दा है। मैंने [28 जुलाई को] एक इंजेक्शन लिया, लेकिन यह हिट या मिस की तरह है। मैंने बोर्ड को समस्या के बारे में बताया है। मैंने हमेशा हर चीज में टीम की मदद की है। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए कप्तानी छोड़ना सबसे सही फैसला है। जब भी अवसर मिले मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैंने प्रधानमंत्री से बात की है और वह समझ गई हैं।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में होंगे शामिल-

तमीम Tamim Iqbal अब एशिया कप Asia Cup और विश्व कप के बीच 21 सितंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले तमीम ने 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन अगले दोपहर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनसे अपना निर्णय बदलने का अनुरोध किया।

जलाल ने क्या कहा

जलाल ने कहा कि “लगभग एक साल से उनका इलाज चल रहा है। उनका दर्द L4 और L5 डिस्क से पैदा हो रहा है। उन्हें दो इंजेक्शन दिए गए। 28 जुलाई को दिए गए दूसरे इंजेक्शन से उन्हें दर्द से राहत मिली। उन्हें 11 अगस्त तक दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है, जिससे वह अपना रिहैब फिर से शुरू करेगा, लेकिन वह अगले दो सप्ताह में ही नेट्स पर लौट सकते है। इससे पहले हम 26 अगस्त को एशिया कप के लिए रवाना हो रहे हैं।

जलाल ने क्या कहा

जलाल ने कहा कि “लगभग एक साल से उनका इलाज चल रहा है। उनका दर्द L4 और L5 डिस्क से पैदा हो रहा है। उन्हें दो इंजेक्शन दिए गए। 28 जुलाई को दिए गए दूसरे इंजेक्शन से उन्हें दर्द से राहत मिली। उन्हें 11 अगस्त तक दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है, जिससे वह अपना रिहैब फिर से शुरू करेगा, लेकिन वह अगले दो सप्ताह में ही नेट्स पर लौट सकते है। इससे पहले हम 26 अगस्त को एशिया कप के लिए रवाना हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *