Bigg Boss 17: ‘हर मर्द आपके जैसा नहीं होता’, विक्की जैन के इस कमेंट पर आगबबूला हुईं ऐश्वर्या, दे डाली ये नसीहत
Bigg Boss 17 बिग बॉस सीजन 17 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। शुरुआती दो हफ्तों में सलमान खान के शो में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिला। अब हाल ही में शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ऐश्वर्या विक्की पर भड़कती हुई नजर आईं।
HIGHLIGHTS
- बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या-विक्की के बीच हुआ बड़ा झगड़ा
- ऐश्वर्या ने विक्की को अपनी शादी संभालने की दी नसीहत
- ‘दिल’ के मकान में पड़ी दरार
कलर्स के इस विवादित शो से फैंस को इंगेज रखने का मेकर्स कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ जहां ईशा मालवीय के उड़ारिया के को-स्टार और खास दोस्त समर्थ ने घर में एंट्री लेकर एक्ट्रेस के होश उड़ा दिए, तो वहीं अब ‘दिल’ के मकान में रहने वाली ऐश्वर्या शर्मा का सब्र का बांध भी टूट गया।
हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन पर बरसती हुईं नजर आईं।
विक्की जैन ने नील-ऐश्वर्या की शादी पर किया कमेंट
विक्की जैन बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में शुरुआत से ही काफी ओपन खेल रहे हैं। वह बिग बॉस में अक्सर अभिषेक सहित कई घरवालों को नसीहत देते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बिग बॉस से एक नया प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो को बिग बॉस तक ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर अकाउंट) पर शेयर किया है।
विक्की की बात पर गुस्से से तिलमिलाईं ऐश्वर्या शर्मा
इस प्रोमो में पहले ऐश्वर्या पति नील की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह कहती हैं कि विक्की हमारी शादी पर जोक्स क्रैक कर रहा है, उसकी खुद की शादी का ठिकाना नहीं है। इसके बाद ऐश्वर्या विक्की की क्लास लगाते हुए कहती हैं कि ये अकेला ही पीड़ित मर्द है यहां पर, आप खुद की तरह दूसरों को मत समझो।
अपने घर में झाके और अपने रिश्ते संभाले, दूसरों के रिश्तों में आपको पंचायत करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद विक्की- ऐश्वर्या के बीच तू-तू मैं-मैं काफी बढ़ गयी और देखते ही देखते नील और विक्की भी आपस में लड़ बैठे।