news

Bihar Political: बिहार में उलटफेर तय! कांग्रेस MLA का ऐलान- नीतीश होंगे महागठबंधन के सीएम

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन काफी उलटफेर भरा हो सकता है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल बढ़ गई है। सत्तारूढ़ दोनों बड़े दलों भाजपा एवं जदयू के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि संवाद भी बंद हो चुका है. वहीं बीजेपी ने नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ये कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं. राजद विधायक और कई वरिष्ठ नेता पटना में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं जदयू के विधायक और सांसद भी सीएम नीतीश के आवास पर पहुंच गए हैं। बता दें कि भाजपा और जदयू में अनबन की खबरों के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

नीतीश कुमार महागठबंधन के सीएम होंगे

पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे.

सब कुछ ठीक हैं: जेडीयू एमएलसी कुमुद वर्मा

जेडीयू एमएलसी कुमुद वर्मा से जब भाजपा और जेडीयू (यू) गठबंधन में दरार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी बैठक जनगणना के मुद्दे पर है। सब कुछ ठीक है और हम खुश हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *