newsराज्य

Bihar News: 27-30 जुलाई तक दरभंगा में इंटरनेट सर्विस बंद, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला

दरभंगा : सांप्रदायिक मामलों को लेकर दरभंगा प्रशासन ने इंटरनेट सर्विस पर बड़ा फैसला लिया है।

27 जुलाई दोपहर चार बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दिया हया है। प्रशासन के मुताबिक 30 जुलाई दोपहर चार बजे तक इंटरनेट की सर्विस बंद रहेगी। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इसके बाद बिहार गृह विभाग ने इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत ये फैसला लिया।

दरभंगा में इनकी सर्विस बंद रहेगी

दरभंगा में विधि-व्यवस्था को लेकर 27 जुलाई के दोपहर 4 बजे से 30 जुलाई के दोपहर 4 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान Facebook, Twitter, WhatsApp, QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish, YouTube (upload), Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr और Other social networking sites meant for mass messaging सेवाएं स्थगित रहेंगी।

झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

दरअसल, दरभंगा में एक सप्ताह से लगातार आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश चल रही है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तत्परता से उनकी हर कोशिश नाकाम हो रही है। ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के हेली पैड के समीप की है। बुधवार रात लगभग 11:30 बजे मोहर्रम के झंडा को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दो गुटों के बीच झंडा को लेकर विवाद हुआ था।

26 जुलाई को भी दो गुट हुए थे आमने-सामने

24 जुलाई सोमवार की रात कमतौल थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए। फिर 25 जुलाई मगंलवार को मनीगाछी थाना क्षेत्र के इजरहटा गॉव स्थित मठ्ठाराही टोल में दो समुदाय आपसी विवाद में आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई। ताजा मामला 26 जुलाई बुधवार की रात की है। जहां सिमरी थाना क्षेत्र के बनोली गांव में मोहर्रम झंडा को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *