newsराज्य

Bihar Train Accident Updates: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में हुई दुर्घटना के कारण आठ ट्रेनें बदली जाएंगी, धनबाद में, Today

Bihar Train Accident Live Updates: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हो गई।

HIGHLIGHTS

  1. आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी।
  2. ट्रेन हादसे में घायलों की संख्या 100 के करीब।
  3. बक्सर ट्रेन हादसे में छह लोगों की मौत।

Bihar Train Accident Live Updates: रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों के बदल दिए गए मार्ग

 बिहार के बक्सर के पास रघुनाथपुर में 11 अक्टूबर की रात आनंदविहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल सेवा अस्त-व्यवस्त हो गई है। बुधवार रात से ही राहत कार्य शुरू होने के साथ कई ट्रेनों को रद और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। बक्सर-रघुनाथपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को धनबाद होकर चलाने की सूचना जारी की गई है।

इन ट्रेनों के बदले मार्ग

11 अक्टूबर को चली 12506 आनंदविहार -कामाख्या एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।

11 को चली 15945 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।

11 अक्टूबर को चली 15946 डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल, धनबाद होकर चलेगी।

11 को चली 12362 मुंबई – आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद होकर आसनसोल जाएगी।

11 को चली 22450 नई दिल्ली -गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।

11 अक्टूबर को चली 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, होकर चलेगी।

12 अक्टूबर को 12315 कोलकाता – उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया व होकर चलेगी।

12 अक्टूबर को चलने वाली 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस आसानसोल, धनबाद व गया होकर चलेगी।


Bihar Train Accident  Updates: घटनास्थल पर मंगाई गई क्रेन पोकलेन और अर्थ मूवर मशीन

ट्रेन दुर्घटना के स्थल पर रेस्क्यू के लिए क्रेन पोकलेन और अर्थ मूवर मशीन लगातार मंगाई जा रही है।

12 Oct 202311:03:32 AM


Bihar Train Accident  Updates: हम सब लोगों को मदद करने वाले हैं: नीतीश कुमार

रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार ने 4 लाख रुपये देने का एलान किया है। रेल हादसे को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा,”जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, लोग काम में लग गए…चार लोगों की मौत हो गई है… .हम हर किसी की मदद करने जा रहे हैं।” राज्य सरकार की तरफ से चारों मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मिलने जा रहे हैं और जितने घायल हैं उन्हें भी पचार हजार रुपये मिलेंगे।”

12 Oct 202310:47:34 AM


Bihar Train Accident  Updates: मृतकों के परिजनों को नीतीश सरकार देगी चार लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *