newsखेलदेशमनोरजन

28 April Midday News| दोपहर की फटाफट खबरें |Corona Lockdown|Breaking News| Mobile New 24

1 श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के चेहरे के नकाब को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया

2  पीएम मोदी ने सभी राज्यों के साथ की हाईलेवल मीटिंग। सभी अफ्सरो को राज्य सरकार का सहयोग करने और मिलकर काम करने को कहा।

3 डब्ल्यू एच ओ भारत को भेजेगा 4 हजार आक्सीजन कांसटेरेटर।भारत को हरसंभव मदद देने की बात की।

4 भारत मे आज टूटा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 60 हजार 960 केस सामने आए।

5  प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी सरकार ने देश की उम्मीद को तोडा।लोग एक वैक्सीन और इलाज के लिए भटक रहे है। सभी विपक्षी दलों को मिलकर काम करने की अपील की।

6 वैक्सीन ले चुके अमेरिकियों के लिए जारी हुयी नई कोरोना गाइडलाइन, अब बिना मास्क घूम सकते हैं बाहर।

7 कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया निर्देश- कोरोना काल में फीस का भुगतान नहीं करने पर छात्र को क्लास से वंचित नहीं कर सकेंगे स्कूल

8 असम में आया 6.4 तीव्रता का बड़ा भूकंप, बंगाल-मेघालय समेत कई इलाकों में महसूस किए गए झटके,

9  सोने चंडी के कीमत में आयी गिरावट। सोने का भाव 288 रुपये   टूट के साथ 47,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। तो चांदी की कीमत 958 रुपये  गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

10* महाराष्ट्र के रतलाम मे 400 मुस्लिम लड़को ने शवो के दाह संस्कार का उठाया बीड़ा। पेश की मानवता की मिशाल।

11 हरियाणा के सीएम ठक्कर ने दिया विवादास्पद बयान- कहा शोर मचाने से मरनेवाले वापस नहीं आएंगे। बेवजह न फैलाए भ्रम।

12 असम मे 1 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू। 11मई तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान।

13 बिहार में कोरोना गाइडलाइन और नाईट कर्फ्यू की विधायक और संसद
उड़ा रहे है धज्जियां।  जहाँ फारबिसगंज विधायक  मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी  में सांसद समेत कई विधायक व सैकड़ों लोगों ने नाईट कर्फ्यू होने के बावजूद देर रात तक पार्टी में लोग शामिल हुए।

14 तेलंगाना के वीरांगल मे बीजेपी नेता ने किया रैली। कोरोना प्रोटोकॉल की सरेआम उड़ाई धज्जियां।

15 गुजरात मे पारसी समुदाय ने नियम बदला। शव को जलाने का लिया निर्णय।कोरोना को देखते हुए निर्णय लिया।

16 अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना कोरोना मदद के लिए आगे आए। यूके से 100 आक्सीजन कंसेटेरेटर मंगवाई।

17 प्लाजमा थेरेपी कोरोना ट्रीटमेंट मे हो रहा है मददगार। डाक्टरों ने भी इसे असरदार बताया।  

18 नॉर्दर्न रेलवे में 80 पैरा मेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए 30 अप्रैल तक करें आवेदन, वीडियो इंटरव्यू से होगा चयन, अधिक जानकारी के लिए  ऑफिशियल वेबसाइट, nr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें

19  कल हुए IPL 14 में दिल्ली को एक रन से हराकर प्वाइंट मे टेबल टाप  पहुंची बेंगलुरु। आखिरी ओवर मे 14 रन नही बना पाए पंत और हेटमायर।

20 शाह रुख़ ख़ान की कामयाबी से अपनी तुलना करके बोलीं कंगना रनोट- मुझे तो अंग्रेज़ी का एक शब्द नहीं आता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *