लालू प्रसाद के खास भोला यादव को CBI ने किया गिरफ्तार, Railway भर्ती घोटाले से जुड़े हैं तार।
बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीबीआई ने अपनी ताजा कार्रवाई में लालू यादव के सबसे खास और ‘हनुमान’ कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला यादव पर शिकंजा कस दिया है। भोला यादव राजद के पूर्व विधायक और विधान पार्षद रहे हैं। सीबीआई ने दिल्ली से भोला यादव को रेल भर्ती घोटाले में हिरासत में ले लिया है। भोला यादव, लालू यादव का ओएसडी भी रह चुके हैं। मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है। यही नहीं सीबीआई ने भोला यादव के ठिकानों पर भी दबिश डाल दी है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी तभी तय हो गई थी जब
सीबीआई ने रेल भर्ती घोटाले यानि 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे और उस वक्त भोला यादव उनके OSD यानि ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी थे। आप को बतादे की भोला यादव के पटना और दरभंगा आवास पर भी बुधवार को छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि पूर्व विधायक के गंज स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम सुबह कके छह बजे पहुंची। जहां। कमरा बंद पाए जाने पर केयर टेकर से चाभी को लेकर पूछताछ की गई।