देशमनोरजन

सुशांत सिंह मामला : रिया चक्रवर्ती से CBI की पूछताछ आज भी जारी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर हर दिन नए खुलाशे हो रहे है. सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. सीबीआई लगातार संदिग्धों और सुशांत के करीबियों से पूछताछ कर रही है. वहीं कल रिया से दस घंटे की पूछताछ के बाद आज भी रिया से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, रिया से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं.

ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 29th August 2020

इसी बीचि खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स ऐंगल जुड़ने के बाद ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है. सीबीआई द्वारा रिया से सुशांत मामले की पूछताछ जारी है और वहीं आज रिया के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, हाउस स्टाफ केशव बचनेर, अकाउंटेंट रजत मेवाती और दीपेश सावंत से भी पूछताछ कर रही है. आज दूसरे दिन की पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची जहां कल ही की तरह उनका भाई शौविक भी उनके साथ मौजूद रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *