केंद्र की राज्यों को सलाह, फल – सब्जी विक्रेताओं और फेरीवालों का कराए कोविड-19 टेस्ट
भारत में कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे है जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61537 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं पिछले घंटे में कोरोना के कारण 933 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन की दुकानों पर काम करने वाले, सब्जी विक्रेताओं और फेरीवालों की कोरोना जांच करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News, 7th August 2020
इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ऐसे लोगों की कोरोना जांच कर संक्रमण के मामलों का जल्द पता लगाया जा सकता है और इससे मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकती है. आपको बता दे कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने ऑक्सीजन की सुविधा और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली वाले एंबुलेंस परिवहन तंत्र की आवश्यकता पर जोर दिया है.