धर्मशाला में चेन्नई सुपर किंग्स लेगी पंजाब से बदला
आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में पंजाब के किंग्स सीएसके पर भारी पड़े थे। चेन्नई को पंजाब ने 7 विकेट से धूल चटाई थी। पंजाब के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि जॉनी बेयरस्टो और रिले रोसौव फॉर्म में लौट चुके हैं। बेयरस्टो ने केकेआर के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, जबकि सीएसके के खिलाफ 46 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी हरप्रीत बर्रार और राहुल चाहर ने लास्ट गेम में किफायती गेंदबाजी की थी।
दूसरी ओर, चेन्नई के बल्लेबाज आखिरी मुकाबले में कुछ खास रंग नहीं जमा सके थे। कप्तान रुतुराज ने तो बल्ले से धमाल मचाया था, लेकिन उनको बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिल सका था। शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, जबकि जडेजा, धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।
बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स से प्लेइंग 11 है अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीशन, तुषार देशपांडे।
वही दूसरी तरफ पंजाब से प्लेइंग 11 है जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बर्रार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
अब देखना ये है की जित किसकी होगी