कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद कराया गया था एडमिट, अब हालत में सुधार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा हैl उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़े और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl राजू की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है और इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधर आया है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. अगले 48 घंटो तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया हैl इसके अलावा उनकी छवि एक अच्छे कलाकारों के तौर पर की जाती हैl वह अक्सर अमिताभ बच्चन की नकल उतारते भी नजर आए हैंl वहीं वह लालू प्रसाद यादव की भी कॉमेडी कर चुके हैंl राजू श्रीवास्तव कॉमेडी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वहीं राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।