भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ के पार, राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया अन्पलैन्ड
नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है. हां ये बात जरूर है कि कोरोना के मामलों में पहले के मुकाबले कमी आई है और भारत अब कोरोना से जंग जीत रहा है. आज इसी बीच कोरोना के संबंधित एक बड़ी खबर भी सामने आई है. दरअसल देश में आज कोरोना संक्रमण के मामले अब 1 कोरोड़ के पार जा चुके है जिसको लेकर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ के पार जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार और मार्च से मई महीने तक लगाए गए लॉकडाउन को अन्प्लैन्ड बताते हुए टिप्पणी की है.
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह, आज शुभेंदु अधिकारी भाजपा में हो सकते हैं शामिल
राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि तैयारी के बिना किए गए लॉकडाउन से देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं .पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी ने ने ट्वीट किया कि ‘लगभग 1.5 लाख मौतों के साथ कोविड संक्रमण के 1 करोड़ मामले हो गए! अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था. लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं.’ आपको बता दे कि बता दें भारत में करीब एक महीने के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 95.50 लाख हो गई है. स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई. लेकिन इन सब के बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना के मरीज भारत में तेजी से ठीक हो रहे है जहां अभी तक कोरोना के 95 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है. वहीं बात अगर भारत में कोरोना से होने वाले मौंत की करे तो भारत में अभी तक कोरोन के कारण 1,45,136 हो गई है.