22 April lockdown news |आज की ताजा खबरे | Corona vaccine | kisan andolan | up chunav | bangal election.
1 आज पर्यावरण पर चर्चा के लिए एक साथ होंगे पीएम मोदी-बाइडन-चीनी राष्ट्रपति जिनफिंग और रुसी राष्ट्रपति पुतिन, वर्चुअल माध्यम से करेंगे संवाद
2 बिहार में पंचायत चुनाव कोरोना के कारण स्थगन की ओर बढ़ रहा है। जिसके तहत आज होने वाले निर्वाची अधिकारियों का प्रशिक्षण टाल दिया गया है।
3 कोरोना के बीच पच्छिम बंगाल में आज होगा छटे चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा
|
4 . झारखण्ड में आज से 29 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा, इसी बीच CM हेमंत सोरेन ने लोगो से ट्वीट कर नियमो को कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है |
5 आईडीबीआई बैंक ने चीफ डाटा ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्तियां, आज से 3 मई तक उम्मीदवार idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
6 कोविड-19 पर मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहन का का बड़ा बयान कहा रेमडेसिविर नहीं है रामबाण इलाज़ इसलिए दूसरे दवाई का करें प्रयोग।
7 आज जैत्र नवरात्री पर स्थापित माँ दुर्गा के मूर्ति और ज्वारे का विषर्जन के साथ नवरात्री पूजा संपन्न होगा।
8 जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवन महावीर का जयंती 25 अप्रैल को है। इस दिन को भगवान महावीर के जन्म उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
9 असम में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों का अपहरण, दो सहायक कनिष्ठ अभियंता और एक कनिष्ठ टेक्नीशियन शामिल
10 गुजरात livelihood प्रमोशन कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट प्रोजेक्ट
मैनेजर राज्य, जिला और तालुका स्तर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in आज है आवेदन की आखरी तारीख।
11 काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की प्रभु श्रीराम की आरती, और कोरोना संकट से देश को बचाने के लिए किया आराधना
12 कोरोना को लेकर बीजेपी ने नितीश कुमार ‘ साधा पर साधा निशाना उपेंद्र कुशवाहा बोले- यह राजनीति का वक्त नहीं
13 गर्मी की छुट्टिओ के चलते दिल्ली के निजी स्कुल में ऑनलाइन कक्षाएं हुई स्थगित | दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश |
14 कोरोना वैक्सीन लेकर हरयाणा के आंदोलन स्थल पर बैठी रही डॉ की टीम, लेकिन किसी किसान ने नहीं लगवाया टीका
15 उत्तराखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय बची सिंह रावत (बचदा) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बचदा का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
16 कोरोना की चपेट में झारखण्ड भाजपा के दो विधायक; इंद्रजीत का हैदराबाद में चल रहा इलाज, राज धनबाद में आइसोलेट हुए
17 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की रायपुर एम्स को सलाह, संकट के स्थिति में राज्य सरकार के चिकित्सकों की भी लें मदद
18 मध्य प्रदेश के मुंगावली थाने के उपनिरीक्षक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी जब बाजार में नींबू खरीदते मिले तब एसपी द्वारा उक्त एसआई के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गयी है। जिले में 18 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित है।
19 लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने सीआईबीएस को मान्यता दिलाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्ष 2016 के प्रभाव से इस महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान को बोर्ड की मान्यता दिलाई जाए ताकि इससे पढ़ाई कर चुके अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल पाए।
20 आसनसोल उत्तर विधानसभा में ममता बनर्जी की सभा एक दिन पहले ही होगी। पहले वह 23 अप्रैल को आसनसोल में सभा करने वाली थी। लेकिन अब यह सभा 22 अप्रैल को ही होगी।
21 पहले फलोदी और उसके बाद बीकानेर की जेल से कैदियों के भागने की घटना के बाद जोधपुर पुलिस केंद्रीय कारागृह में औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई अवांछनीय वस्तुएं मिली हैं
22 गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।
23 ओडिआ भाषा न जानना सरपंच को पड़ा भारी: अदालत ने दी ये बड़ी सजा. अदालत ने सरपंच की सदस्यता समाप्त करने का निर्देश दिया।
24 Kangana Ranaut का भारत की जनसंख्या पर फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस ने कहा- ‘तीसरा बच्चा होने पर लगे जुर्माना…’
25 मयंक बुधवार को जिले में 254 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित एक्टिव मरी•ाों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब हो गया है।
26 अभिषेक बढ़ते कोरोना को लेकर सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को वीडियो संदेश जारी कर जिलावासियों से अपील की है कि वर्तमान समय में सतर्क, सचेत एवं सावधान रहने की आवश्यकता है
27 पंजाब लुधियाना महेश जैन की फेसबुक पर देवी-देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी, हैबोवाल में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज
28 यूपी के पटहेरवा फाजिलनगर चौकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक को थप्पड़ मारना पुलिस को पड़ा भारी, युवक ने भी पलटकर चौकी इंचार्ज को जड़ा थप्पड़, दारोगा को थप्पड़ कर युवक मौके से हुआ फरार,
29 दिलीप बढ़ते कोरोना को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी एसएलबीसी की बैठक में अहम निर्णय लिया गया। जिसके तहत 22 अप्रैल से बैंकों का समय 10 से 2 बजे आमजन के लिए तथा 4 बजे बैंक के बंद हो जाएंगी
30 महेंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश में Covid-19 को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस…शनिवार और रविवार को लगा कोरोना कर्फ्यू बाजार रहेंगे बन्द । आवश्यक वस्तुओं की दुकाने ही रहेंगी खुली।
कोविड फंड के लिए कर्मचारियों का 1-2 दिन का वेतन काटेगी हिमाचल सरकार