हीट-डिटेक्टिंग कैमरे से चोरी हो सकता है पासवर्ड, जानिए क्या हैं बचने के तरीके | MOBILENEWS24
नई दिल्ली। विवेक तिवारी / साइबर क्रिमिनल ठगी के लिए रोज नए तरीके अपनाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए साइबर एक्सपर्ट और हैकर्स ठगी या फ्रॉड रोकने के लिए रोज नई सुरक्षा दीवार बनाते हैं। अमूमन सुरक्षा से जुड़ी कोई चीज बनाते समय प्रमुख आधार यही होता है कि क्रिमिनल उसमें कैसे सेंध लगा सकता है। साइबर की दुनिया में तो बाकायदा इसके लिए प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं कि हमारे बनाए सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर में गलतियां निकालो ताकि उसमें रत्ती भर भी खामी की गुंजाइश न हो। ग्लासगो विश्वविद्यालय में कंप्यूटिंग साइंस विभाग में रीडर मोहम्मद खमीस और उनके शोधकर्ताओं की टीम ने यही किया है और ऐसी प्रणाली विकसित की है जो सेकेंड में पासवर्ड पकड़ सकती है।
शोधकर्ताओं ने पाया है कि हीट-डिटेक्टिंग कैमरे टाइप करने के एक मिनट बाद तक पासवर्ड को क्रैक कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अपराधी इसका दुरुपयोग कंप्यूटर और स्मार्टफोन में सेंध लगाने में कर सकते हैं।
ठगी या फ्रॉड के ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि ठग कमजोर पासवर्ड को निशाना बनाते हैं। इसे देखते हुए पासवर्ड की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए लोगों के व्यवहार को ही पासवर्ड का आधार बनाए जाने की तैयारी है। मास्टर कार्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में बड़े पैमाने पर बिहेवेरियल बायोमेट्रिक पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। कई कंपनियां इस तकनीक पर काम कर रही हैं।
अंगुली की गर्मी से पता चलता है पासवर्ड |
अध्ययनकर्ताओं ने इसके लिए QWERTY कीबोर्ड पर पासवर्ड टाइप करते हुए थर्मल कैमरों के जरिए 1,500 तस्वीरें लीं। इन तस्वीरों में अलग-अलग एंगल से पासवर्ड टाइप किया गया था। इस डेटा को एआई तकनीक से तैयार किए गए थर्मोसिक्योर सिस्टम में डाला गया तो सिस्टम ने पासवर्ड टाइप करने के 20 सेकेंड के अंदर ली गई तस्वीरों के आधार पर 86 फीसदी बार सही पासवर्ड का पता लगा लिया।
इन पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान |
सिक्योरिटी एप्लीकेशन प्रोवाइडर नॉर्थ पास की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में पहले स्थान पर 123456 पासवर्ड है। इसे 25,43,285 लोग प्रयोग करते हैं। इसे क्रेक करने में एक सेकेंड से भी कम का समय लगता है। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456789 है। इसे 9,61,435 यूजर इस्तेमाल करते हैं। इसे भी क्रेक करने में एक सेकेंड से कम का समय लगता है। picture1, password,12345678, 111111 पासवर्ड सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर है। इन्हें क्रमश: 371612, 360467, 322187, 230507 यूजर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा iloveyou, princess, pokeman, superman, dragon, monkey जैसे पासवर्ड भी पॉपुलर और बेहद कम समय में क्रेक किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में शामिल हैं।