Delhi Dust Storm: दिल्ली-एनसीआर में चल रही धूल भरी हवाएं, इन 5 तरीकों से रखें फेफड़ों को सुरक्षित
Delhi Dust Storm दिल्ली और आसपास के इलाके में सुबह से ही हवा में धूल उड़ रही है। जिसकी वजह से न सिर्फ हमारा श्वसन स्वास्थ्य प्रभावित होगा बल्कि साथ ही आंखों में भी इंफेक्शन हो सकता है। तो आइए जानें कि इससे आप कैसे खुद को बचा सकते हैं। Delhi Dust Storm: मंगलवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाके में तेज हवाओं के चलते काफी धूल उड़ी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, धूल उड़ने की वजह से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई और साथ ही दृश्यता 1,000 मीटर तक कम हो गई।मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में धूल उड़ने के पीछे कारण पिछले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीव्र गर्मी और बारिश न होने की वजह से सूखी जमीन है। जिसकी वजह से तेज हवाएं रात से चलीं और धूल भरी स्थिति बनी। धूल भरी हवा आपके फेफड़ों में घुस सकती है, जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं। आइए जानें कि आप श्वसन स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए क्या कर सकते हैं?