केजरीवाल सरकार का दिल्लीवालों को तौफा, 8 रूपये सस्ता किया डीजल
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज दिल्लीवालों को बड़ा तौफा देते हुए दिल्ली में डीजल को 8 रूपये 36 पैसे सस्ता कर दिया जिससे दिल्लीवालों ने राहत की सास ली है. दरअसल आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की आर्थिक स्थिति को वापस पटरी पर लाने के लिए बैठक की. वहीं इस बैठक के बाद उन्होंने डीजल पर लगने वाले वैट में 30 प्रतिशत तक की कटौती का एलान किया है.
ये भी पढ़े : आज की ताजा ख़बरें. morning news headline in Hindi. 30 july 2020.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता ने अपनी समझदारी और सतर्कता से कोरोना पर जीत हासिल की है अब बारी है दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग बेरोजगार हो गए, लेकिन अब हमें दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है.
आपको बता दे के दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डीजल पर 30 प्रतिशत तक वैट घटाने का एलान किया है जिससे, यहां डीजल 8.36 रुपये सस्ता हो गया है. राजधानी दिल्ली में जो डीजल 82 रुपये मिल रहा था वो अब 76 रुपये के आस पास मिलेगा. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों को इस ऐलान से बड़ा लाभ मिला है.