news

नवहटटा प्रखंड के हाटी पंचायत ग्रामों में चल रही विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किए सहरसा जिलाधिकारी,आनंद शर्मा

नवहटटा प्रखंड के हाटी पंचायत ग्रामों में चल रही विभिन्न प्रकार की सरकारी
योजनाओं का निरीक्षण किए सहरसा जिलाधिकारी,आनंद शर्मा

 

सहरसा ; आज दिनांक 06.04.2023 को जिलाधिकारी,सहरसा श्री आनंद शर्मा
द्वारा नवहटटा प्रखंड के कोशी नदी बांध के दुसरी तरफ अवस्थित
हाटी पंचायत के विभिन्न गाँवों में चल रहे विभिन्न प्रकार की सरकारी
योजनाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी
एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में हाटी
पंचायत के वार्ड न॰-ंउचय2 में प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड कर मध्य विद्यालय
बनाने का निर्देश दिया गया।

वही वार्ड न॰ -ंउचय2 में किराये के मकान
में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए एक सप्ताह के भीतर जमीन
मुहैया कराकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने का निर्देश दिया गया।
वही नल जल योजना अंतर्गत जलापूर्ति नहीं होने के कारण कार्यपालक
अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन,सहरसा को जल्द से जल्द जलापूर्ति
करने का निर्देश दिया गया। वही कठुआर में मध्य विद्यालय को अपना भवन
नहीं रहने के कारण दुसरे विद्यालय में सिफट करने का निर्देश दिया गया।
वही कई योजनाओं में एनओसी प्राप्त होने के कारण अंचलाधिकारी
से नाराजगी व्यक्त करते हुए चैबीस धंटा के अंदर एनओसी उपलब्ध कराकर
कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

 

नवहटटा के हाटी पंचायत के
दुर दराज क्षेत्रों का जिलापदाधिकारी द्वारा मोटर साईकिल से निरीक्षण करते
हुए उपस्थित पदाधिकारीयों को कई महत्वपूर्ण दिशा-ंउचयनिर्देश
दिये।हाटी पंचायत के वार्ड न॰ -ंउचय7 में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए
वहाँ की सेविका गौरी देवी द्वारा राज्यपाल के नाम जमीन रजिस्ट्ररी करने की
बात कही। जिलापदाधिकारी द्वारा वहाँ के प्रोगाम पदाधिकारी मनरेगा को
एक सप्ताह के अंदर जमीन रजिस्ट्ररी कराकर भवन निर्माण कराने का निर्देश
दिया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत के निवासीयों द्वारा सड़क के लिए जमीन
उपलब्ध कराने की माँग जिलापदाधिकारी से की गई। जिलापदाधिकारी द्वारा
निर्देश दिया गया कि स्थानीय समस्याओं का हल ग्राम सभा बुलाकार
कार्य योजना को पास कराने की बात कही गई एवं किसी भी प्रकार की
स्थानीय समस्याओ का हल ग्राम सभा के लेबुल पर सुल-हजयाने का निर्देश
दिया गया।

जिला जन-ंउचयसम्पर्क पदाधिकारी,सहरसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *