दिनभर की बड़ी खबरें. 19th September 2020
1. चीन ने आज कहा कि वो वीचैट और टिकटॉक एप के डाउनलोडिंग को रोकने के अमेरिका के कदमों पर घोर ऐतराज जताएगा. साथ चीन ने अमेरिका को लेकर कहा कि वो चीनी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए उसके खिलाफ जवाबी उपाय भी करेगा.
2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वे देश में दूसरा लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहते हैं, लेकिन नए प्रतिबंधों की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि देश को कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है.
3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि एनईपी का उद्देश्य 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारी शैक्षिक प्रणाली को पुनर्जीवित करना है. साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि एनईपी के प्रभावी कार्यान्वयन से भारत के गौरव को सीखने के एक महान केंद्र के रूप में पुनर्स्थापित करने की संभावना है.
4. राज्यसभा में आज स्वास्थ्यकर्मियों के हित में एक कानून पारित किया गया है जिसके तहत कोविड-19 से निपटने में जुटे या वर्तमान समस्या की तरह किसी भी स्थिति के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्वव्हार करने वालों को पांच साल तक की सजा देने का प्रावधान है.
4. डीएमके ने कृषि विधेयक, 2020 पर चर्चा करने के लिए 21 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसको लेकर तामिलनाडु में सियासी चर्चा शुरू हो गई है. आपको बता दे कि विपक्ष के भारी ऐतराज के बीच लोकसभा से ये विधेयक पास हो गया है.
5. राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता, 2016 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया. आपको बता दे कि इस विधेयक पर चर्चा के बाद राज्यसभा में दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता अध्यादेश, 2020 को पास कर दिया गया.
6. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्हें आज या कल में भाजपा नेतृत्व से निर्देश मिल जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे को सफल बताते हुए कहा कि, उनकी इच्छा है कि ये प्रकिया 21 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले पूरी हो जाए, लेकिन सबकुछ पार्टी नेतृत्व के फैसले पर निर्भर करता है.
7. साइरस मिस्त्री और टाटा ग्रुप के बीच मामले का एक और दौर शुरू हो गया है. दरअसल, साइरस मिस्त्री के शपोरजी पलोनजी ग्रुप ने टाटा संस के बोर्ड सदस्यों के खिलाफ नोटिस भेज कर आरोप लगाया है कि वे फंड जुटाने में अड़चन डाल रहे हैं.
8. राज्यसभा में आज कांग्रेस के सदस्य अहमद पटेल ने मांग की कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को वित्तीय मदद दी जाए ताकि वे कोरोना के कारण स्कूल बंद होने की वजह से चल रहीं ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ ले सकें.
9. आने वाले दो दिनों में देश में लोगों को गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद है. दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 19 और 20 तारीख को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 19 से 21 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है.
10. केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी दी कि वायुमंडलीय प्रक्रियाओं का अध्ययन करने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय 250 करोड़ रुपये की लागत से एक साधन अनुसंधान विमान की खरीद पर विचार कर रहा है.
11. चीन को देश की सेना और सुरक्षा मामलों से संबंधित अहम और संवेदनशील जानकारी तथा दस्तावेज देने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा, चीनी महिला किंग शी और उसके नेपाली साथी शेर सिंह उर्फ राज बोहरा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जो चीनी महिला और नेपाली युवक गिरफ्तार हुए हैं वे दस्तावेज के बदले राजीव को फर्जीकंपनियों के जरिए मोटी रकम मुहैया कराते थे.
12. पंजाब के अमृतसर में भी किसान, कृषि विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं जहां किसानों ने आज सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जबरन विधेयक थोपा गया तो चाहे कुछ हो जाए, इसे किसी हालत में मंजूर नहीं किया जाएगा.
13. हरियाणा में 4858 क्लर्क भर्ती में कटऑफ से अधिक अंक वालों को नियुक्ति न देने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके साथ ही कोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करते हुए याचिकाकर्ताओं के लिए पद रिक्त रखने के आदेश दिए हैं.
14. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर 21 सितंबर से रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जहां प्रशासन ने पूरी राजधानी को पूर्ण कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. गौरतलब है कि रायपुर में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है.
15. सार्वजनिक ऋण पर जारी नवीनतम रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार की कुल देनदारियां जून 2020 के अंत तक बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं जहां इससे पहले मार्च 2020 अंत में यह 94.6 लाख करोड़ रुपये पर थीं.
16. अब मोबाइल ग्राहकों को उल्टे सीधे प्लान से छुटकारा मिलने वाला है क्योकि TRAI ने टैरिफ को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें कंपनियां टैरिफ से जुड़ी कोई भी जानकारी छिपा नहीं सकेंगी. आपको बता दे कि इस गाइडलाइन के मुताबिक टैरिफ की साफ और सही जानकारी देना जरूरी होगा.
17. एक रिसर्च के मुताबिक पार्टनर अगर एक दूसरे का हाथ पकड़कर बैठते हैं तो वह एक-दूसरे की तकलीफों को कम करते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक हाथ पकड़ना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतर तरीका होता है.
18. IPL के 13वें सीजन का आगाज आज से से UAE में होने जा रहा है जहां आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्य का मैंच है. आपको बता दे कि आज का मैंच भारतीय समय अनुसार शाम के सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
19. बॉलीवड अभिनेत्री कंगना रणौत और बीएमसी के बीच चल रहा मामला इस समय हाईकोर्ट में है जहां इसी बीच BMC ने शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है. गौरतलब है कि BMC की कार्रवाई के बाद कंगणा ने कोर्ट का रूख किया था और दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी.
20. यशराज फिल्म्स ने ये साफ कर दिया है कि हीरो नंबर वन रणवीर सिंह के साथ बन रही उनकी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी. बताया गया है कि ये फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, और इसी के हिसाब से फिल्म का काम पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई.