सहरसा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया | mobile news 24
समाहरणालय,सहरसा
(जिला जन-सम्पर्क कार्यालय)
आज जिला पदाधिकारी,सहरसा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण, यंत्रीकरण एवं रबीआच्छादन की समीक्षा की गई। रबी आच्छादन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल लक्ष्य 81453.427 हेक्टेयर के विरुद्ध 80052.09 हेक्टेयर आच्छादन हो चुका है।गरमा मौसम शुरू हो गया है,जिसमें अनुदानित दर पर मूंग बीज वितरण 1438 क्विंटल मूंग प्रत्यक्षण 161 एकड़ एवं संकर मक्का के साथ मूंग अंतरवती प्रत्यक्षण 215 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त है,जिसका प्रखंड वार उप आवंटन किया जा चुका है।कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक किसानों का ऑनलाइन आवेदन कर ओटीपी के माध्यम से बीज वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
उर्वरक छापामारी के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 222 उर्वरक प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई, जिसमें 38 मामलों में अनियमितता पाई गई, जिसमें 1 पर प्राथमिकी,06 अनुज्ञप्ति को रद्द,03 निलंबित एवं 09 से स्पष्टीकरण पूछा गया है।तअल योजनाअंतर्गत 4 किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया,लेकिन उनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।इस संबंध में निर्देशित किया गया कि यदि वे कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो इसकी स्वीकृति को निरस्त कर दिया जाएगा।कृषि यंत्रीकरण योजना 22-23 में कुल वित्तीय लक्ष्य 1.68 करोड़ रुपए के विरुद्ध सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा 109.57 लाख लक्ष्य प्राप्त है एवं 75.44 लाख का विपत्र निकासी किया जा चुका है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि 15 मार्च तक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन 22 -23 के क्रियान्वयन हेतु कस्टम हायरिंग सेंटरध्कृषि यंत्र बैंक खोलने हेतु गांव का चयन किया जा चुका है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि मंडी विकसित करने हेतु कहरा प्रखंड के बरियाही अवस्थित कृषि फार्म का प्रस्ताव भेजा जा सकता है।सहरसा में ई-किसान मंडी के ऑनलाइन प्लेटफार्म के लॉन्च के उपरांत भौतिक कृषि मंडी के प्रस्ताव हेतु प्रिलिमनरी प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 37 हेक्टेयर चैर क्षेत्र के लिए लक्ष्य प्राप्त है,
जिसके आलोक में कंदाहा में चैर क्षेत्र का कलस्टर में चयन किया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चैर क्षेत्र के लिए पूर्व की भांति लक्ष्य रखा गया है, इसमें अधिक से अधिक क्षेत्र का समावेश कर मत्स्य पालन किया जा सकता है।अगले बैठक में 5 नए कलेक्टर का चयन कर सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सारे विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैसी योजना जो sc/st श्रेणी के आवेदकों से संबंधित हो, संबंधित योजना के क्रियान्वयन एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी से आवश्यक संबंध स्थापित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित को योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी,परियोजना निदेशक, आत्मा,जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, प्राचार्य मंडन भारतीय कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर,सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण डी.डी.एम., नाबार्ड, एल.डी.एम,सहरसा कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका आदि ने भाग लिया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहरसा।