छूट न जाए फ्री में Aadhaar Update करने का मौका, कल से अपडेट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
आज फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी दिन है। आप UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर पर जाकर 14 जून तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं। आधार को हर 10 साल में अपडेट करना अनिवार्य है।
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में बदलाव करवाना चाहते हैं और बुधवार (14 जून, 2023) तक निशुल्क आधार कार्ड पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इसके तारीख के बाद आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए पैसे चुकाने होंगे।
बता दें, आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई की ओर से कहा गया है कि ऐसे सभी नगरिकों जिन्होंने अपना आधार बनने के बाद आज तक उसमें कोई भी बदलाव नहीं कराया है, तो उन्हें 10 साल में एक बार अपने आधार को अपडेट करना होगा।
फ्री में आधार अपडेट का आखिरी दिन
आधार अपडेट को प्रोत्साहित करने के लिए यूआईडीएआई की ओर से (15 मार्च से लेकर 14 जून तक) एक कैंपेन शुरू किया गया था। जो कि आज यानी 14 जून को समाप्त हो रहा है।
इसे लेकर यूआईडीएआई की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया कि अपने आधार कार्ड में डेमोग्राफिक जानकारियां अपडेट कर उसे और सुरक्षित बना सकते हैं। अगर आपका आधार 10 पहले जारी हुआ है और आज तक कभी अपडेट नहीं हुआ है तो आप आईडी और एड्रेस प्रूफ लगाकर अपना आधार 14 जून तक अपडेट कर सकते हैं।
कल 15 जून से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए पैसे लगेंगे। आधार में एड्रेस अपडेट करने की फीस 50 रुपये हैं।
ऑनलाइन कैसे अपडेट करें अपना आधार?
- स्टेप 1: यूआईडीएआईकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- स्टेप2: इसके बाद लॉग इन करें और नाम, लिंग, जन्मतिथि और एड्रेस अपडेट में से किसी भी एक विकल्प का चयन करें।
- स्टेप3: फिर अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- स्टेप4: अगर आपको एड्रेस अपडेट करना है तो डेमोग्राफिक में एड्रेस को चुनें और प्रोसिड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें।
- स्टेप5: इसके बाद एड्रेस प्रूफ जमा करें।
- स्टेप6: इसके बाद एसआरएन नंबर जनरेट हो जाएगा और इसके बाद आप अपनी अपडेट एप्लीकेशन को इस नंबर से ट्रेक कर सकते हैं।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- More
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Tumblr (Opens in new window) Tumblr
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp