Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.

सनसनी नहीं सिर्फ समाचार ✓

newsव्यापार

Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन गिरा रुपया, 8 पैसे की हुई गिरावट

Dollar to Rupee Rate डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का ट्रेंड जारी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर खुला और उसके तुरंत बाद 83.23 के स्तर को छू गया। अमेरिकी करेंसी की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 106.07 पर बना हुआ है। कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

HIGHLIGHTS

  1. डॉलर इंडेक्स 106 के ऊपर निकल गया है।
  2. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के स्तर पर है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर खुला और उसके तुरंत बाद 83.23 के स्तर को छू गया। इसके बाद रुपया सुधरकर 83.21 के स्तर पर आ गया। इस कारण रुपये में 8 पैसे की गिरावट हुई। सोमवार को रुपया 19 पैसे गिरकर 83.13 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपये में रह सकती है गिरावट

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में बढ़ती ब्याज दर और डॉलर के मजबूत रहने के कारण रुपये पर दबाव रह सकता है। दुनिया की छह बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.07 पर बना हुआ है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 106.07 अंक पर बना हुआ है।

शेयर बाजार का हाल

घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 15.76 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,007.93 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 10.55 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,664.00 पर था। एफआईआई की ओर से सोमवार को 2,333.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *