बस्ती : दलित युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका
बस्ती / यूपी : उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया द्वितीय गांव के सिवान में एक दलित युवती की पुवाल के पास लाश मिली है. शव को देखकर युवती के साथ रेप के बाद हत्या कर शव पुआल में छिपाये जाने की आशंका जताई जा रही है. राहगीर की नजर जब किशोरी के शव पर पड़ी तो उन्होंने ने इसकी सूचना पुलिस और गांव वालों को दी. गांव के लोगों ने शव की पहचान राम सुमेर की पुत्री पूजा के रूप में की जो पिछले पांच दिनों से गायब थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके पर पंहुचे. कलवारी के कैथवलिया द्वितीय की पूजा 10 नवंबर को अपने घर से शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी.
ये भी पढ़े : गोरखपुर : ईंट-भट्ठे पर लूट और छेड़खानी का पुलिस ने किया खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
परिजनो ने उसे आस-पास, रिश्तेदारो में तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं 12 नवम्बर को पूजा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं अब रविवार को उसकी लाश मिलने से लोग सकते में है. युवती की लाश मिलने की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह तथा सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह भी कैथोलिया गांव पहुंचे और मामले से संबंधित जानकारी इकट्ठा की. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने शव के आस-पास से साक्ष्य लिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। वहीं एसपी हेमराज मीना ने बताया कि मामला गंभीर प्रवित्ति का लग रहा है इस के लिए तीन टीमें लगाई गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा. साथ ही एसपी ने लापरवाही बरतने वाले कलवारी थानाध्यक्ष और हल्का इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.