newsदेशराज्य

Ex-army man’s wife burnt alive ममूली झगड़े में पूर्व फौजी की पत्नी को जिन्दा जलाया

 आगरा में पूर्व फौजी की पत्नी को रविवार की शाम घर के सामने जिंदा जला दिया गया  आनन-फानन में पति और पड़ोसी  महिला को अस्पताल ले गए, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई  दिल को दहला देने वाला यह मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि इको सिटी कॉलोनी का है,  बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी अनिल की पत्नी घर के सामने खड़ी थी तभी कुछ लोग आए  उनके ऊपर मिट्टी का तेल डाला आग लगाई और भाग निकले चीख-पुकार सुनकर पति  अनिल और पड़ोसी दौड़ कर मौके पर पहुंचे  महिला के दोनों मासूम बच्चे भी बाहर आ गए  जैसे तैसे आग बुझाई गई  पति और पड़ोसी महिला को लेकर इलाज के दिल्ली तक गए इलाज के दौरान महिला की मौत गई  घटना बाद कॉलोनी में रहने वाले परिवार बेहद आक्रोशित हैं . कॉलोनी निवासियों के अनुसार  5 दिन पहले पूर्व फौजी अनिल कुमार के बेटे और कॉलोनी में रहने वाले भारत खरे के बेटे के बीच विवाद हो गया था  विवाद के बाद भरत खरे ने पूर्व फौजी अनिल कुमार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था 

कालोनीवासियों का कहना है कि मामले में समझौते के लिए भरत खरे के घर मे पंचायत रखी गई थी  पंचायत में भरत खरे के एक दर्जन से ज्यादा रिश्तेदारों के साथ पूर्व फौजी अनिल कुमार और कॉलोनी सोसाइटी के लोग मौजूद थे  समझौता करने के एवज में भरत खरे ने 10 लाख रुपये मांगे  पूर्व फौजी अनिल कुमार ने असमर्थता जताते हुए माफ़ी मांग ली  बात नही बनने पर सोसयटी के लोग घर वापस आ गए  इसी बीच पूर्व फौजी अनिल की पत्नी आग की लपटों में घिरी नजर आई  दिल दहला देने वाली वारदात का आरोप भरत खरे और उनके घर पर आए उनके समर्थकों , रिश्तेदारों पर लग रहा है  कॉलोनी के लोग भी  भरत सिंह पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं वारदात के बाद भरत खरे अपने परिवार के साथ कोठी छोड़कर फरार है , मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने कॉलोनी में रहने वाले परिवारों के बयान दर्ज किए पुलिस के अनुसार हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *