किसान ने दी आत्मदाह की धमकी
हसायन – हसायन नगर पंचायत की अनदेखी के चलते बर्बादी की कगार पर पहुंचे किसान ने जलभराव की समस्या का समाधान ना होने पर दी आत्मदाह की धमकी। आपको बतादें हसायन कोतवाली क्षेत्र के सिकतरा मार्ग पर किसान वीरपाल सिंह अहीर का खेत है जिसमें लाखों रुपए कीमत की वेराइटी गेहूं की बीज वाली फसल लगाई गई थी उसके खेत में नगर पंचायत की नाली के द्वारा कस्बे का पानी बरसों से जा रहा है |
जिसके कारण किसान का पूरा खेत तालाब बन चुका है और उसका लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है किसान वीरपाल अहीर कि जब अधिकारियों ने नहीं सुनी उसने सिकन्दरा राऊ के सक्षम न्यायालय से स्टे आर्डर भी ले लिया और उसका बोर्ड अपने खेत पर लगा दिया लेकिन उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं और किसान बीरपाल के खेत में जाने वाले पानी को रोकने का कोई प्रयास ही नहीं किया है|
जिससे किसान का पिछले 3 साल में दो लाख का नुकसान हो गया है और किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है वहीं आपके सामने समस्या का समाधान ना होने पर आत्मदाह की धमकी दी है अब देखना यह होगा कि आखिर कब नगर पंचायत हसायन के अधिकारियों की कुंभकरणी नींद टूटती है और किसान के तालाब बन चुके खेत से पानी की निकासी व्यवस्था कब करती है।