newsदेशमनोरजन

Fukrey 3: Release Date,Trailer, Songs, Cast: एक बार फिर ‘फुकरे’ मिलकर करेंगे बड़ा ‘जुगाड़’

Fukrey 3 Trailer Release Date फुकरे-3 की लंबे समय से चर्चा है।

इस फिल्म को फाइनली रिलीज डेट मिल चुकी है। सालार के पोस्टपोन होने के बाद मेकर्स ने फुकरे-3 को जवान के बाद सितंबर के महीने में ही रिलीज करने का फैसला किया है। इस फिल्म से हाल ही में पूरी स्टारकास्ट के पोस्टर सामने आए इसके साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठाया।  बड़े पर्दे पर ‘फुकरे’ एक बार फिर से अपना जुगाड़ लेकर जल्द ही दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह की ‘फुकरे-3’ की घोषणा काफी समय पहले हुई थी।

इस दिन रिलीज होगा ‘फुकरे-3’ का ट्रेलर

फिल्म की पूरी कास्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए वरुण शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “फुकरे की गैंग के साथ इस अंतिम जुगाड़ के लिए तैयार हो जाइये”। इसके अलावा वरुण ने अपने कैप्शन में ये भी बताया कि ‘फुकरे-3’ का ट्रेलर 5 सितंबर यानी कि मंगलवार को रिलीज होगा।

 

आपको बता दें कि ये फिल्म पहले साल के अंत में दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब सालार के टलने के बाद मेकर्स ‘फुकरे-3’ को ‘जवान’ के बाद 28 सितंबर को रिलीज कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से टकराएगी।

Fukrey 3: Release Date, Trailer, Songs, Cast

  • Release Date1 December 2023
  • LanguageHindi
  • GenreComedy, Crime, Thriller
  • Cast
    Pankaj Tripathi, Richa Chadha, Pulkit Samrat, Varun Sharma, Manjot Singh
  • Director
    Mrighdeep Lamba
  • Writer
    Vipul Vig
  • CinematographyAmalendu Chaudhary
  • Producer
    Ritesh Sidhwani, Farhan Akhtar
  • Production
    Excel Entertainment

फुकरे-3 से सामने आए ‘चूचा’ से लेकर ‘भोली पंजाबन’ तक सबके लुक

‘फुकरे’ के चूचा से लेकर भोली पंजाबन, लाली और हनी सहित हर किरदार फैंस के दिल में पहले ही बस चुका है। अब हाल ही में मेकर्स ने ‘फुकरे-3’ से हर एक स्टार का यूनिक पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म में चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा ने कुछ देर पहले ही पूरी कास्ट का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *