newsदिल्लीदेश

G20 Summit metro मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, तीन दिन के लिए बदल जाएगी Metro की टाइमिंग

Delhi Metro News: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और हर दिन मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दिल्ली मेट्रो ने वास्तव में 8 से 10 सितंबर तक तीन दिनों के लिए अपनी टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया है। इससे सुरक्षा कर्मचारियों को आवाजाही में आसानी होगी। Delhi Metro News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर 2023 को होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी ट्रेनें

डीएमआरसी के अनुसार, जी-20 सम्मेलन के चलते सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।

तीन दिन यानी 8 से 10 सितंबर के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां सुरक्षा कारणों के चलते 09 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होगी।

इन स्टेशनों पर पार्किंग रहेगी बंद

डीएमआरसी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक, आरके आश्रम मार्ग स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 8 सितंबर की सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *