Gold Price Today: लुढ़क गया गोल्ड महंगा हुआ सिल्वर, खरीदने से पहले जानें आपके शहर में क्या है सोना-चांदी का भाव
Gold Price Today गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में नरमी और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आज राजधानी दिल्ली में सोना प्रति 10 ग्राम गिरकर 60930 रुपये पर आ गया। अगर आप भी ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए आज आपके शहर में क्या है सोने की कीमत?
HIGHLIGHTS
- फेस्टिव सीजन में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
- आज सोने की कीमत में गिरावट आई और चांदी महंगा हो गया।
19 अक्टूबर 2023 को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। आज दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 198 रुपये घटकर 60,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
कितनी है सोने की कीमत
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 198 रुपये गिरकर 59,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 198 रुपये या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,358 लॉट का कारोबार हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,958.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।