newsव्यापार

Gold Price Today: सोने-चांदी की बढ़ी कीमत, खरीदने से पहले जानें आपके शहर का लेटेस्ट गोल्ड-सिल्वर रेट

Gold- Silver Price Today फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखने की वजह मध्य देशों में चल रहे तनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतों में तेजी को माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर की क्या कीमत है?

अगर आप भी फेस्टिव सीजन में गोल्ड सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में लगातार सोने- चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अगर आप भी गोल्ड-सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट के बारे में चेक करना चाहिए।Gold, silver rates today: Gold price increases to Rs 46,750, silver prices  down to Rs 56,600 as markets look at Fed rate-hike - BusinessToday

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहीं। वहीं, चांदी भी 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,882 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 22.17 डॉलर प्रति औंस पर सपाट है।

वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत

वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 282 रुपये बढ़कर 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 282 रुपये या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,828 लॉट का कारोबार हुआ।

चांदी की कीमत में भी 128 रुपये की गिरावट एमसीएक्स के दिसंबर डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट में देखने को मिली है। इस कारण चांदी का रेट 67,266 रुपये प्रति किलो हो गया है। चांदी में 29,024 लॉट्स का कारोबार हुआ है।

वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 849 रुपये बढ़कर 69,923 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 849 रुपये या 1.23 प्रतिशत बढ़कर 25,072 लॉट में 69,923 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *