Gold Price Today: मांग घटी तो लुढ़क गया सोने का भाव, आज कहां सबसे सस्ता मिल रहा सोना
Gold Price Today: सोने के रेट में गिरावट का सिलसिला पिछले दो दिन से जारी है। सोने के रेट में आज भी कमजोरी आई है। व्यापरियों द्वारा सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 60,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 13,451 लॉट के कारोबार में 91 रुपये या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान है।
चांदी का क्या है रेट
मांग घटने के बाद कारोबारियों ने सौदे कम किए तो चांदी का रेट भी काम हो गया। शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 688 रुपये की गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध का भाव 688 रुपये या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 15,614 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.04 प्रतिशत गिरकर 24.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।