Gujarat Election LIVE: वड़ोदरा में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान और यूसुफ पठान ने किया मतदान, अब तक 34.74 फीसद वोटिंग
गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए 1 बजे तक 34.74 फीसद मतदान हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव की 93 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 19.17 फीसद लोगों ने अपने मताधितकार का इस्तेमाल किया। बता दें कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मतदान किया है। इसके अलावा पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी व आप के सीएम उम्मीदवार ने भी वोट किया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक कांति खराड़ी ने चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग करते हुए एक पत्र लिखा था, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। उन्होंने कहा भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, लकिन वहां शराब पर प्रतिबंध है। चुनाव आयोग ने उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।