newsराज्य

Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: राजस्थान में आंगनबाड़ी पदों पर हो रही भर्ती, शुरू हुए आवेदन

WCD Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023 राजस्थान के भरतपुर सीकर एवं बारां जिलों में आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती निकाली गयी है।

इस भर्ती में महिला उम्मीदवार भाग ले सकती हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई तक निर्धारित है। पात्र अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एन्ड चाइल्ड डेवलपमेंट की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर, आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती राजस्थान के तीन जनपदों सीकर, भरतपुर एवं बारां के लिए निकाली गयी है। भर्ती के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पात्र एवं इच्छुक महिला उम्मीदवार इस भर्ती में तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

WCD Rajasthan Anganwadi: कहां से प्राप्त कर सकते हैं आवेदन फॉर्म

महिला अभ्यर्थी जो इस भर्ती में भाग लेना चाहती हैं वे आवेदन फॉर्म संबंधित परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अथवा ग्राम पंचायत या विभागीय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। महिला उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर स्वयं से बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।

Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए महिला उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है-

  • इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का पदानुसार 10वीं/ 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता के प्रकरण में अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है।
  • उम्मीदवार का जिस ग्रामीण या शहरी आंगनबाड़ी केंद्र का चयन हो रहा है महिला का उस राजस्व ग्राम/ वार्ड का स्थानीय निवासी होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *