खेल

Gujarat Titans Road to Final: आगाज से लेकर अंजाम तक, GT का IPL 2023 FINAL

आईपीएल में गुजरात टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटा लिया है। इस बार फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई करने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ महेंद्र सिंह की सेना खड़ी है। इस सीजन गुजरात टाइटंस ने लीग का आगाज ही चेन्नई सुपरकिंग्स (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) को हराकर किया था

शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी और राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत गुजरात ने इस साल कमाल का परफॉर्मेंस किया। आइए अब एक नजर डालते हैं कि किस प्रकार गुजरात टाइटंस के फाइनल तक का सफर कैसा रहा।

गुजरात बनाम चेन्नई

इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से शिकस्त दे दी।

गुजरात बनाम राजस्थान

आईपीएल का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने 3 विकेट से जीत लिया।

स्कोर- गुजरात- 177/7(20), राजस्थान 179/7(19.2)

गुजरात बनाम लखनऊ

आईपीएल का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 7 विकेट से जीत लिया।

गुजरात बनाम मुंबई

आईपीएल का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 55 रन से जीत लिया।

स्कोर-गुजरात-207/6(20), मुंबई-152/9(20)

गुजरात बनाम कोलकाता

आईपीएल का 39वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 7 विकेट से जीत लिया।

गुजरात बनाम हैदराबाद

आईपीएल का 62वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच को गुजरात ने 34 रन से जीत लिया।

स्कोर- गुजरात-188/9(20), सनराइजर्स हैदराबाद-154/9(20)

गुजरात बनाम बैंगलोर

आईपीएल का 70वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया।

गुजरात बनाम चेन्नई

आईपीएल का पहला प्लेऑफ मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 15 रन से जीत लिया।

स्कोर- चेन्नई 172/7(20), गुजरात 157(20)

गुजरात बनाम मुंबई

आईपीएल का दूसरा प्लेऑफ मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 62 रन से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *