Haryana Violence: नूंह समेत हरियाणा के कई इलाकों में भारी तनाव, अब तक पांच लोगों की मौत- हिंसा से जुड़ी हर बड़ी बात
Haryana Violence
नूंह और मेवात में हिंसा के बाद हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई
, जिसे देखते हुए गुरुग्राम समेत तमाम जगहों पर धारा-144 लागू की गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद नूंह जिले के मेवात समेत कई इलाकों में तनाव की स्थिति है. जिसके चलते गुरुग्राम समेत हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर पाबंदी है. इसके अलावा तमाम स्कूलों को बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है. आइए जानते हैं इस हिंसा से जुड़ी अब तक की हर बड़ी बात
गुरुग्राम में भी हिंसा
नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक शख्स की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में धारा-144 लागू की गई. इस घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने गोलियां चलाईं, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए और इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बिहार निवासी साद के रूप में हुई है.
नूंह में दो होमगार्ड की मौत
हरियाणा के नूंह जिले में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में घायल हुए दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है. मृतकों की पहचान होमगार्ड नीरज और गुरसेवक और भादस गांव निवासी शक्ति के रूप में हुई है. हिंसा में मारे गए चौथे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है. नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में 11 एफआईआर दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा के दौरान करीब 50 वाहनों को फूंक दिया गया. फिलहाल पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद है.
अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा के नूंह में अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. नूंह में हिंसा के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला किया. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इसकी मांग की थी. इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की नूंह जिले में होने वाली एक और दो अगस्त की परीक्षा स्थगित की गई है.
आसपास के इलाकों में भी तनाव
मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, पास के ही सोहना इलाके से भी हिंसा की खबरें सामने आने लगीं. भीड़ ने कई वाहनों और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद सोहना में भी भारी पुलिसबल भेजा गया. नूंह और अन्य प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों कई कंपनियां तैनात हैं. फिलहाल हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है.
सीएम बोले- करेंगे सख्त कार्रवाई
नूंह और आसपास के इलाकों में हुई हिंसा की घटनाओं पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने 31 जुलाई को किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी