newsव्यापार

एक जुलाई को HDFC Bank के साथ मर्ज हो जाएगा एचडीएफसी लिमिटेड, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर

HDFC Bank Merger देश के इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट लेनदेन कहा जा रहा एचडीएफसी लिमिटेड

एचडीएफसी बैंक से विलय एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। एचडीएफसी के चेयरमैन ने ये जानकारी दी। इस डील की वैल्यू करीब 40 अरब डॉलर होगी। इस विलय के बाद दोनों कंपनियों की एसेट 18 लाख करोड़ के पार चली जाएगी। (जागरण फाइल फोटो)  एचडीएफसी लिमिडेट का देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को ये जानकारी दी। साथ ही बताया कि इसके लिए एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की बैठक 30 जून को होनी है।

1 जुलाई से विलय प्रभावी

पारेख की ओर की कहा गया कि एचडीएफसी लिमिटेड का विलय एचडीएफसी बैंक के साथ एक जुलाई से प्रभावी होने जा रहा है।

एचडीएफसी के वाइस-चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के शेयरों में कारोबार 13 जुलाई को बंद हो जाएगा।

देश के इतिहास के सबसे बड़ा विलय

एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा वित्तीय लेन देन माना जा रहा है। पिछले साल 4 अप्रैल को एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में मर्जर की घोषणा की गई है। इस डील वैल्यू करीब 40 अरब डॉलर होगी, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन बनाती है। इस विलय के बाद नई संस्था के पास करीब 18 लाख करोड़ की संपत्ति हो जाएगी।

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

इस मर्जर का ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि इस विलय के बाद बैंक की कैपिटल पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाएगी। बैंक पहले के मुकाबले अधिक जोखिम वाले लोन दे पाएगा। इसके साथ ही मौजूदा समय में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक की सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को अलग-अलग ब्रांच में जाना पड़ता था, लेकिन अब एक ही ब्रांच में जाने से आपका काम बन जाएगा।

शेयरधारकों पर क्या होगा असर?

इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक 100 प्रतिशत पब्लिक शेयरधारकों का हो जाएगा। एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों को बैंक की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। एचडीएफसी लिमिटेड के हर 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *